17 C
Jalandhar
Friday, January 24, 2025
spot_img

TJMM Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही ‘तू झूठी मैं मक्कार’, पांचवें दिन की कमाई में आया जबरदस्त उछाल

TJMM Box Office Collection: ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को वीकेंड पर ऑडियंस का शानदार रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म में रणबीर और श्रद्धा की रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आ रही है.

Tu Jhoothi Main Makkaar box office collection day 5 Ranbir Kapoor Shraddha kapoor Film Sunday collection TJMM Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही ‘तू झूठी मैं मक्कार’, पांचवें दिन की कमाई में आया जबरदस्त उछाल

‘तू झूठी मैं मक्कार’ बॉक्स ऑफिस पर मचा रही धमाल ( Image Source : IMDb )

TJMM Box Office Collection Day 5:  होली 2023 वीकेंड पर रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ रिलीज़ हुई थी. लव रंजन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बुधवार को पहले ही दिन बंपर ओपनिंग की. हालांकि वीकडेज यानी गुरुवार और शुक्रवार को कलेक्शन में गिरावट भी आई लेकिन शनिवार और रविवार को फिल्म को सिनेमाघरों में जमकर फुटफॉल मिला और नए जमाने की इस नई लव स्टोरी को ऑडियंस ने खूब पसंद किया. इसी के साथ फिल्म की कमाई में भी इजाफा हुआ. चलिए यहां जानते हैं ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन यानी रविवार को कितना बिजनेस किया है.

तू झूठी मैं मक्कार’ ने पांचवें दिन कितना कलेक्शन किया?
लव रंजन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में रणबीर और श्रद्धा रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. इसी के साथ फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पांस मिल रहा है. कमाई की बात करें तो फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन 15.73 करोड़ रुपये बटोर लिए थे. वहीं ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने दूसरे दिन 10.34 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया. फिल्म ने तीसरे 10.52 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. वहीं ‘तू झूठी मैं मक्कार’  ने पहले शनिवार यानी चौथे दिन कमाई के मामले में जबरदस्त उछाल लेते हुए 16.57 करोड़ बटोरे. फिल्म के पांचवें दिन यानी संडे के कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.

बता दें कि सैकलिन की रिपोर्ट के मुताबिक ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने रविवार को 17.50 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब  70.66 करोड़ रुपये हो गया है.

फिल्म की स्टार कास्ट
‘तू झूठी मैं मक्कार’  फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के अलावा ‘फिल्म में  में डिंपल कपाड़िया, अनुभव सिंह बस्सी और बोनी कपूर ने भी अहम रोल प्ले किया है. फिल्म को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है.

 

 ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की कहानी
‘तू झूठी मैं मक्कार’ में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं. फिल्म में ये जोड़ी दिल्ली के रहने वाली दिखाई गई हैं. दोनों स्पेन में जब ये छुट्टियां मनाने जाते हैं और इसी दौरान दोनो की मुलाकात होती हैं. फिर ऐसी सिचुएशन बनती हैं कि दोनों को एक दूसरे से इश्क हो जाता है. ‘तू झूठी मैं मक्कार’  को भी लव रंजन ने कई तरह की ट्रिक अपनाकर रेफ्रेशिंग बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इंटरवल के बाद फिल्म एक फैमिली फिल्म बन जाती है. बता दें कि लव रंजन इससे पहले ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ और ‘प्यार का पंचनामा’ जैसी फिल्में भी बना चुके हैं.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles