24.3 C
Jalandhar
Wednesday, July 9, 2025
spot_img

BJP कार्यकारिणी बैठक का आज दूसरा दिन, G20 अध्यक्षता से लेकर 2024 चुनाव पर पीएम करेंगे बात

BJP National Executive Meeting: बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दूसरे दिन की बैठक में जी-20 अध्यक्षता से लेकर तमाम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.

second day of the bjp executive meeting G20 president 2024 elections pm narendra modi jp nadda s jaishankar delhi BJP कार्यकारिणी बैठक का आज दूसरा दिन, G20 अध्यक्षता से लेकर 2024 चुनाव पर पीएम करेंगे बात

बीजेपी कार्यकारिणी बैठक (फोटो सोर्स- पीटीआई)

BJP National Executive Meeting: बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक का आज दूसरा आखिरी दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बैठक में इस साल होने वाले 9 राज्य में विधानसभा चुनाव और 2024 चुनाव को लेकर खास बातचीत कर सकते हैं. साथ ही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज होने वाली बैठक में आर्थिक प्रस्ताव पेश किया जाएगा. इसमें देश की अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति, गरीब कल्याण के लिए केंद्र के किए गए काम, महिलाओं, पिछड़ा वर्ग के लिए किए गए काम और चर्चा की जा सकती है.

जी-20 पर होगी बातचीत

इसके अलावा, जी-20 अध्यक्षता पर विदेश मंत्री एस जयशंकर की ओर से बातचीत की जा सकती है. विदेश मंत्री इसकी तैयारी से लेकर तमाम बातों पर चर्चा कर सकते हैं. साथ ही बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल विस्ताल को बढ़ाने पर आधिकारिक मुहर लग सकती है. वहीं, लंच ब्रेक के बाद जेपी नड्डा का भाषण होगा.

पीएम मोदी का होगा भाषण

वहीं, प्रधानमंत्री  के भाषण के साथ इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का समापन होगा. पीएम अपने भाषण में 9 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर खास बात कर सकते हैं. साथ ही 2024 चुनाव पर भी रणनीति तय की जा सकती है.

सोमवार शुरू हुई बैठक

दरअसल, ये बैठक सोमवार (16 जनवरी) से दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में शुरू हुई. इस बैठक में पीएम नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के करीब 350 वरिष्ठ नेता शामिल हुए हैं. इनमें 12 मुख्यमंत्री व पांच उपमुख्यमंत्री के साथ-साथ 35 केंद्रीय मंत्री भी शामिल रहे.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles