26.8 C
Jalandhar
Saturday, August 2, 2025
spot_img

कभी टॉप एक्ट्रेस पसंद नहीं करती थीं Manoj Bajpayee का लुक, अभिनेता के मुंह पर कह दी थी ऐसी बात

Manoj Bajpayee Interview: मनोज बाजपेयी हाल ही में ओटीटी फिल्म ‘गुलमोहर’ में नजर आए थे. कभी एक्टर के लुक को बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस पसंद नहीं करती थीं, इस बात का खुलासा मनोज बाजपेयी ने किया.

Manoj Bajpayee recalled what a popular actress once told him to his face कभी टॉप एक्ट्रेस पसंद नहीं करती थीं Manoj Bajpayee का लुक, अभिनेता के मुंह पर कह दी थी ऐसी बात

मनोज बाजपेयी इंटरव्यू ( Image Source : manoj bajpai Twitter )

Manoj Bajpayee Interview: बॉलीवुड फिल्मों से लेकर वेब सीरीज में अपने अभिनय से दर्शकों के दिल पर राज करने वाले मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) इन दिनों अपने इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं. इस इंटरव्यू में अभिनेता ने खुद को लेकर कई खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि उनके लुक को एक समय कोई पसंद नहीं करता था और तब उन्हें फिल्म में एक राजकुमार की भूमिका की पेशकश की गई तो वो काफी चौंक गए थे.

बॉलीवुड के शानदार अभिनेता हैं मनोज बाजपेयी

मनोज बाजपेयी ने अपने इंटरव्यू में खुलासा किया कि, लोग अक्सर उन्हें कहते थे कि उनका चेहरा अच्छा नहीं है. संघर्ष  के दिनों में एक फेमस एक्ट्रेस ने उनसे कहा था, ‘मनोज, मुझे तुम अच्छे नहीं लगते.’ इस पर अभिनेता ने कहा कि उन्हें इससे कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि ये विचार उनमें पहले से ही रचा-बसा था.

जुबैदा का राजकुमार रोल मिलने पर चौंक गए थे अभिनेता 

 

वहीं, निर्देशक श्याम बेनेगल ने उन्हें फिल्म ‘जुबैदा’ में कास्ट किया. इस ऑफर से मनोज बाजपेयी चौंक गए थे. उन्होंने फिल्म निर्माता से पूछा कि क्या वो कंफर्म हैं. मनोज को लगा कि राजकुमार के रोल के लिए वो फिट नहीं बैठेंगे. उस समय हीरो को लेकर लोगों की एक क्लीयर पिक्चर थी, डैशिंग और गुड लुकिंग. मुझे लगा था कि वो बिल्कुल भी राजकुमार की तरह नहीं दिखते हैं जिसका श्याम बेनेगल ने उन्हें ऑफर किया था.

इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा, मैं श्याम बेनेगल का आभारी हूं. उन्होंने मुझे ‘जुबैदा’ में कास्ट करने का फैसला किया. लेकिन उस वक्त मैंने उनके पास जाकर पूछा, ‘आप ऐसा क्यों कर रहे हो? मुझे एक राजकुमार के रूप में मत डालो, मैं एक राजकुमार की तरह नहीं दिखता.’ तब उन्होंने मेरी तरफ देखते हुए कहा, ‘तुम ऐसा क्यों कहते हो?’ तब बेनेगल ने एक राजकुमार की फोटो निकाली और मुझसे पूछा कि वास्तविक जीवन का क्या राजकुमार उनसे बेहतर दिखता है.

बता दें, मनोज (Manoj Bajpayee) को आखिरी बार ओटीटी फिल्म ‘गुलमोहर’ में देखा गया था, जो डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई थी. अभिनेता ने शर्मिला टैगोर के साथ फिल्म में अभिनय किया. उन्हें ‘गुलमोहर’ में अरुण बत्रा के रूप में देखा गया था. मनोज बाजपेयी जल्द ही ‘डिस्पैच’ और ‘जोराम’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles