
पंजाब में मौसम का मिजाज काफी खराब है और मंडियों में लाखों मीट्रिक टन अनाज खुले आसमान के नीचे पड़ा है। किसानों को डर सता रहा है कि बारिश होने पर गेहूं खराब हो जाएगा। ऐसे में सरकार के निर्देशों पर जिला प्रशासन अधिकारी एक्शन मोड में आ गए हैं।
फसल का 96% भुगतान किया जा चुका है
फिरोजपुर के DC राजेश धीमान ने भी तुरंत एक्शन लेते हुए किसानों के तिरपाल उपलब्ध करा दिए। किसानों को बेमौसम बारिश से किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए स्टाफ और संसाधन जुटा दिए हैं। उनका कहना है कि किसानों का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।
राजेश धीमान ने बताया कि शनिवार शाम तक मंडियों में 725417 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है, जिसमें से 725051 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। अब तक किसानों को 1408.91 करोड़ रुपए, यानि खरीदे गए गेहूं का 96 प्रतिशत से अधिक भुगतान किया गया है।
फिरोजपुर में गेहूं लिफ्टिंग की समस्या गंभीर
बता दें कि फिरोजपुर जिले की अनाज मंडियों में अब तक भले ही रिकॉर्ड गेहूं खरीद और खरीदी गई फसल का भुगतान किसानों काे किए जाने का दावा जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है, परंतु जिला प्रशासन के इन दावों की हवा खराब लिफ्टिंग प्रबंधों से निकल रही है।

