27.9 C
Jalandhar
Wednesday, July 30, 2025
spot_img

Tunisha Sharma का शीजान खान के साथ रिलेशनशिप था या मिस्ट्री मैन के साथ? वायरल वीडियो के बाद उठ रहे सवाल

Tunisha Sharma: शीजान खान पर लग रहे तमाम आरोपों के बीच दिवंगत एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तुनिषा एक मिस्ट्री मैन के साथ बेहद क्लोज नजर आ रही हैं.

Amid Sheezan khan relationship Tunisha Sharma video viral with gaurav bhagat people got confused who was boyfriend Tunisha Sharma का शीजान खान के साथ रिलेशनशिप था या मिस्ट्री मैन के साथ? वायरल वीडियो के बाद उठ रहे सवाल

तुनिषा शर्मा की मिस्ट्री मैन के साथ वीडियो वायरल (इंस्टाग्राम)

Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिषा शर्मा की सुसाइड ने हर किसी को तोड़कर रख दिया है. वहीं तुनिषा मौत मामले में हर दिन चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. गौरतलब है कि तुनिषा की मौत के बाद से उनके एक्स बॉयफ्रेंड और को-एक्टर शीजान खान सलाखों के पीछे हैं. शीजान खान के खिलाफ दिवंगत एक्ट्रेस की मां ने बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज कराया था तब से शीजान खान पुलिस की गिरफ्त में हैं. लेकिन अब भी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि तुनिषा ने आखिर क्यों खुद अपने हाथों अपने सांसों की डोर तोड़ दी थी. इन सबके बीच तुनिषा आत्महत्या मामले में एक नई पहेली सामने आ गई है.

तुनिषा का मिस्ट्री मैन के साथ वीडियो वायरल
दरअसल तुनिषा का रिलेशनशिप शीजान के साथ बताया जा रहा था और कहा जा रहा था कि ब्रेकअप होने की वजह से एक्ट्रेस परेशान थीं लेकिन अब तुनिषा का एक मिस्ट्री मैन के साथ वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में तुनिषा गौरव भगत नाम के एक लड़के के काफी क्लोज नजर आ रही हैं. दोनों की क्लोजनेस के बाद उनके रिश्ते को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं.

गौरव भगत ने तुनिषा के साथ वीडियो किया शेयर
बता दें कि तुनिषा की मौत के बाद गौरव भगत ने उन्हें याद करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में तुनिषा और गौरव काफी क्लोज दिख रहे हैं. वहीं गौरव का ये वीडियो सोशल मीडिया पर अब काफी वायरल हो गया है और लोग काफी कंफ्यूजन हो गए हैं कि आखिर तुनिषा शीजान के साथ रिलेशनशिप में थी या गौरव भगत के साथ.

गौरव ने तुनिषा के बर्थडे पर शेयर की थी तस्वीर
इससे पहले गौरव ने तुनिषा के बर्थडे पर भी उन्हें गले लगाते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की थी. इसके साथ ही गौरव ने पोस्ट मे लिखा था, “ हैप्पी बर्थडे तिशु, तिशु बड़ा हो रहा है लेकिन दिमाग से अभी भी एक प्यारा सा बच्चा ही है. मुझे पता है कि यह तुम्हारा जन्मदिन है लेकिन यह मेरे लाइफ का सबसे अच्छा दिन भी है. (आप जानते हैं क्यों). मैं थोड़ा दुखी हूं क्योंकि मैं इस दिन को आपके जीवन का सबसे अच्छा दिन बनाने के लिए आपके साथ नहीं हूं. मैं हमेशा इंडिया वापस आना चाहता था और आपको सरप्राइज करना चाहता था लेकिन चीजें सही तरीके से नहीं हुईं और यहां मैं इसे एक पोस्ट पर लिख रहा हूं.आप मेरी लाइफ में अब तक की सबसे अच्छी चीज हैं और मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आपको दुनिया में वह सब कुछ मिले जो आप चाहते हैं क्योंकि आप इसके हर बिट के हकदार हैं. मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि आपके चेहरे पर वह सुंदर मुस्कान हो और आपको अपने जीवन के हर पल प्यार मिले.”

ज्यूडिशियल कस्टडी में हैं शीजान खान
वहीं शीजान की बात करें तो वह तुनिषा की मौत के बाद से पुलिस की गिरफ्तर में हैं. फिलहाल उन्हें ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है. इस बीच शीजान की फैमिली ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तुनिषा की मां द्वारा लगाए गए सभी आरोपों के जवाब दिए हैं. फिलहाज शीजान की फैमिली उनकी बेल कराने की कोशिश में लगी हुई है.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles