20.9 C
Jalandhar
Saturday, November 8, 2025
spot_img

Turkiye Syria Earthquake: मलबे से निकाला गया तो मृतक मां की गर्भनाल से जुड़ा था नवजात, ठंड से नीला पड़ा था शरीर

Turkiye Syria Earthquake: तुर्किए में आए भूकंप के बाद दुनिया के देशों ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. कुल 70 देशों की टीमें राहत और बचाव कार्य के लिए तुर्किए पहुंच चुकी हैं.

turkiye syria earthquake newborn found attached to umbilical cord deceased mother from debris Turkiye Syria Earthquake: मलबे से निकाला गया तो मृतक मां की गर्भनाल से जुड़ा था नवजात, ठंड से नीला पड़ा था शरीर

तुर्की सीरिया भूकंप

Turkiye Syria Earthquake: तुर्किए (तुर्की) और सीरिया में सोमवार (6 फरवरी) को आए 7.7 तीव्रता वाले भूकंप के बाद यहां तेजी से मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है. अब तक कुल 8000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच एएफपी न्यूज को उत्तरी सीरिया में रहने वाले लोगों ने बताया कि मलबे से लाशें निकालने के दौरान एक नवजात को भी निकाला गया. वह अपनी मां की गर्भनाल से जुड़ा था और मां की मौत हो चुकी थी.

खलील अल-सुवादी ने बताया कि यह बच्चा अकेला बचा था. उसके परिवार के बाकी सभी लोगों की भूकंप में मौत हो चुकी थी. उन्होंने बताया कि जब वह खुदाई कर रहे थे तब उन्हें बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. जब मलबे को हटाया गया तो यह बच्चा मिला इसके बाद उन्होंने गर्भनाल को काटा और उसे अस्पताल ले गए. रेस्क्यू का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक आदमी बच्चे को लेकर दौड़ता हुआ आ रहा है. वहीं, एक और आदमी पीछे से कंबल का एक टुकड़ा लेकर उनके पीछे भाग रहा है.

ठंड से नीली पड़ गई थी बच्चे की उंगलियां 

डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे की हालत बिलकुल ठीक नहीं थी. उसे इनक्यूबेटर के अंदर रखा गया है. उसके शरीर पर निशान भी पाए गए. कड़कड़ाती ठंड के कारण उसका माथा और उंगलियां नीली पड़ गई थीं. हालांकि, अब बच्चे की हालत पहले से काफी ज्यादा बेहतर है. थोड़ी देर और होती तो शायद बच्चे की मौत भी हो सकती थी. तुर्किए के आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि कहारमनमाराश इलाके में अब तक भूकंप के 435 झटके दर्ज किए गए हैं.

बच्चे के परिवार वालों का अंतिम संस्कार 

बच्चे को पास के शहर अफरीन में इलाज के लिए ले जाया गया, जबकि परिवार के सदस्यों ने उसके पिता अब्दुल्ला, मां अफरा, चार भाई-बहनों और एक चाची के शवों को बरामद किया. इसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया. एएफपी के एक रिपोर्टर ने बताया कि जिंदयारिस में करीब 50 परिवारों में से एक परिवार का घर भूकंप से तबाह हो गया था. पूरे सीरिया में 1,600 से अधिक लोग मारे गए, जबकि तुर्की में 3,400 से अधिक लोग मारे गए हैं. विद्रोहियों के कब्जे वाले कस्बों और शहरों में लगभग 800 लोग मारे गए.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles