27.2 C
Jalandhar
Wednesday, July 30, 2025
spot_img

Twinkle Khanna Birthday: ‘तुम गाना गाना बंद कर दो’ ट्विंकल के बर्थडे पर Akshay Kumar ने की उनकी खिंचाई, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी

Akshay Kumar-Twinkle Khanna : अक्षय कुमार ने अपनी बीवी ट्विंकल खन्ना को जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां दी हैं साथ ही एक्टर ने उनकी एक मजेदार वीडियो भी शेयर की है

Akshay Kumar shares funny video of twinkle khanna on her 48th birthday actor shared her singing video Twinkle Khanna Birthday: 'तुम गाना गाना बंद कर दो' ट्विंकल के बर्थडे पर Akshay Kumar ने की उनकी खिंचाई, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी

ट्विंकल खन्ना का जन्मदिन

Akshay Kumar Birthday Post For Wifey Twinkle Khanna: ट्विंकल खन्ना आज अपना 48वां जन्मदिन धूमधाम से मना रही हैं. हर साल की तरह उनके पति अक्षय कुमार ने एक अलग अंदाज में उनको जन्मदिन की बधाइयां दी हैं. लेकिन इस बर्थडे पोस्ट के साथ अक्षय कुमार ने अपनी बीवी की खूब खिंचाई भी की है. मौका है ट्विंकल खन्ना के जन्मदिन का और अक्षय कुमार शेयर करते हैं ट्विंकल खन्ना की सबसे बुरी वीडियो. यकीन नहीं होता तो इस वीडियो को आप खुद प्ले करके ट्विंकल खन्ना की आवाज सुन सकते हैं. हाल ही में अक्षय ने ट्विंकल की इस वीडियो को शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक मैसेज लिखा है जिसके साथ उन्होंने उनको जन्मदिन की बधाई तो दी ही साथ ही ना गाना गाने की भी हिदायत दी.

अक्षय कुमार ने अपनी बीवी को जन्मदिन की बधाइयां देते हुए उनकी इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा – बेशक आप बीते दिन मेरी लाइफ परफॉर्मेंस मिस करके बेहद खुश होंगी, लेकिन मैं आपके हर पागलपन को रोजाना खुशी से जीता हूं और में इस चीज का शुक्रगुजार भी हूं… लेकिन जितना मैं तुमसे प्यार करता हूं मुझे सच में लगता है कि तुम्हें गाना गाना बंद कर देना चाहिए…और जन्मदिन मुबारक हो टीना..

ट्विंकल खन्ना की मजेदार वीडियो देखकर यकीनन आपकी भी हंसी छूट पड़ी होगी, शायद यही वजह है कि अक्षय कुमार अपनी बीवी को गाना गाने से रोक रहे हैं. अक्षय कुमार द्वारा शेयर की गई यह वीडियो क्रिसमस वाले दिन की लग रही है. ट्विंकल खन्ना के पीछे क्रिसमस ट्री और गिफ्ट नजर आ रहे हैं. ट्विंकल खन्ना की इस वीडियो पर फैंस ने उन्हें ढेर सारी बधाइयां दी हैं और साथ ही साथ उनके डांस मूव्स और गाने की भी खूब तारीफ भी की है.

ट्विंकल के वीडियो पर किसी ने लिखा – अमेजिंग डांस मूव्स….तो कोई कहता है कि-सर्दी ज्यादा लग गई क्या… लेकिन जो भी हो आ सके जुबां पर सिर्फ टीना ही टीना का नाम नजर आ रहा है.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles