26.3 C
Jalandhar
Thursday, July 17, 2025
spot_img

U19 T20 WC: मजदूर की बेटी ने भारत को जिताया वर्ल्ड कप, गांव में मन रहा जश्न; जानिए सोनम यादव के बारे में सबकुछ

Sonam Yadav: सोनम यादव ने भारत को अंडर-19 वुमेन टी20 वर्ल्ड कप जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने विश्व कप में शानदार बॉलिंग करते हुए 5 विकेट चटकाए.

U19 Women T20 WC Laborer daughter made India win World Cup Know everything about Sonam Yadav U19 T20 WC: मजदूर की बेटी ने भारत को जिताया वर्ल्ड कप, गांव में मन रहा जश्न; जानिए सोनम यादव के बारे में सबकुछ

सोनम यादव (फोटो- ट्विटर)

Who is Sonam Yadav: भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम 29 जनवरी को टी20 वर्ल्ड कप जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित करने में सफल रही. शेफाली वर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड को 7 विकेट से शिकस्त दी. क्रिकेट इतिहास में पहली बार आईसीसी अंडर-19 वुमेन टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया, जिसे भारत जीतने में सफल रहा. भारतीय महिला टीम को विश्व विजेता बनाने में सोनम यादव का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा. अंडर-19 वुमेन टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया.

कौन हैं सोनम यादव

सोनम यादव फिरोजाबाद जिले के टुंडला के एक गांव की रहने वाली हैं. जब आईसीसी अंडर-19 वुमेन टी20 वर्ल्ड कप के लिए महिला टीम का एलान किया गया तो उसमें सोनम यादव भी शामिल थीं. वह ऑलराउंडर की हैसियत से खेलती हैं. टी20 विश्व कप में उन्होंने अपने प्रदर्शन खासकर गेंदबाजी में काफी प्रभावित किया. सोनम ने विश्व कप में 6 मैच खेले और 5 विकेट लेने में सफल रहीं. इस दौरान उनका एक रन पर 2 विकेट आउट करना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. जानकारी के लिए बता दें की सोनम ने 13 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. उनकी प्रतिभा को देखते हुए उनका एडमिशन फिरोजाबाद की क्रिकेट कोचिंग में कराया गया. जिसके बाद उन्हें अपने दमदार खेल की वजह से भारत की अंडर-19 महिला टीम में जगह बनाई.

पिता करते हैं मजदूरी

 

भारत को अंडर-19 वुमेन टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाली सोनम यादव के पिता मजदूर हैं. उनके पिता मुकेश कुमार फिरोजाबाद में कांच के कारखाने में काम करते हैं. परिवार के मुताबिक, जब सोनम 13 साल की थीं तब उन्हें क्रिकेट के प्रति दिलचस्पी दिखाई. शुरुआत में वह लड़कों के साथ खेलती थीं. वह अपनी बॉलिंग के जरिए अपने से बड़े खिलाड़ियों को आउट कर देती थीं. इसके बाद उनका हौसला बढ़ा और सफलता की सीढ़िया चढ़ती चली गईं.

गांव में जश्न का माहौल

भारतीय महिला टीम के अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद उनके गांव में जश्न का माहौल है. सोनम और उनके परिवार को दूर से बधाइंया मिल रहीं हैं. घर के लोग भी खुशी से झूम उठे. भारतीय टीम के खिताब जीतने पर सोनम भी बहुत खुश हैं.  उनका कहना है कि यह तो महज शुरुआत है. अभी और मेहनत करके राष्ट्रीय टीम में जगह बनाना है.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles