अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर तंज कसा. उन्होंने उनके सीज फायर का मजाक उड़ाते हुए कहा कि वह हमलों से त्रस्त होकर अपने लिए ऑक्सीजन तलाश रहे हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन
पुतिन ने यह फैसला अपने आध्यात्मिक गुरु Patriarch Kirill के अनुरोध पर लिया है. पुतिन के आदेश के बाद यह संघर्ष विराम छह जनवरी की दोपहर से लेकर सात जनवरी की मध्यरात्रि तक यानी कुल 36 घंटे तक रहेगा.
‘जेलेंस्की के सलाहकार बोले पाखंडी हैं पुतिन’
वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के एडवाइजर Mykhailo Podolyak ने उनके इस सीज फायर को पाखंड बताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि पहली बात तो यह है कि यूक्रेन ने किसी विदेशी जमीन पर हमला नहीं किया और ना ही नागरिकों को मारा.
यूक्रेन ने सिर्फ रूस की सेना के जवानों को मारा है. रूस को सबसे पहले हमारी कब्जा की हुई जमीन छोड़ देनी चाहिए. सीज फायर का यह फैसला हिप्पोक्रेसी है और इसे पुतिन अपने पास ही रखें.
रूस ने यूक्रेन पर कब हमला किया था?
रूस और यूक्रेन के बीच करीब एक साल से युद्ध चल रहा है. इस लड़ाई में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस समेत कई देशों ने यूक्रेन का खुला समर्थन किया है. वहीं पुतिन इन देशों के अलांइस के विरोध में लगातार आक्रमक रुख अपनाए हुए हैं. हालांकि ऑर्थोडॉक्स क्रिसमस को देखते हुए उन्होंने दो दिनों के लिए सीजफायर का एलान किया है.