यूपी में एमएलसी (UP MLC Election) की मनोनीत सीटों पर नामों को लेकर अटकलें तेज हो गई है. हालांकि यूपी बीजेपी (UP BJP) के ओर से छह सीटों के लिए 22 नेताओं के नाम की एक लिस्ट तैयार की गई है.
यूपी में एमएलसी चुनाव के लिए नामों पर मंथन
UP MLC Election 2023: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद (MLC Election) की छह सीटों पर मनोनीत कोटे से सदस्यों का चयन होना है. इस मनोनीत कोटे से बीजेपी (BJP) क्षेत्रीय अध्यक्ष और प्रदेश पदाधिकारियों को सदन में भेज सकती है. यूपी बीजेपी में विधान परिषद में मनोनीत कोटे की सीटों के लिए नामों पर मंथन शुरू हो गया है. इस मनोनीत कोटे की छह सीटों के लिए 22 नामों पर चर्चा हुई है.
सूत्रों के अनुसार पार्टी ने छह सीटों के लिए 22 नामों की एक लिस्ट तैयार की है. अब दिल्ली में होने वाली बैठक में इन नामों पर फिर से चर्चा होगी. इसके बाद छह नाम सीएम योगी के जरिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भेज दिए जाएंगे. सूत्रों की माने तो बीजेपी क्षेत्रीय अध्यक्ष और प्रदेश पदाधिकारियों को परिषद भेजने की तैयारी कर रही है. जिन नामों पर मंथन हुआ उनमें अधिकतर नाम संगठन के ही हैं.