21.9 C
Jalandhar
Monday, November 10, 2025
spot_img

UP Politics: अखिलेश यादव बोले- ‘BJP ने जनता से वसूली की बना ली योजना’, बताया क्यों हुई बसों के किराए में बढ़ोतरी?

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit 2023) के लिए बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav UP GIS 2023 accused BJP on extortion and fares of buses increased UP Politics: अखिलेश यादव बोले- 'BJP ने जनता से वसूली की बना ली योजना', बताया क्यों हुई बसों के किराए में बढ़ोतरी?

सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Image Source: PTI)

UP News: लखनऊ (Lucknow) में चल रहे वैश्विक निवेशक सम्मेलन (Global Investors Summit 2023) के बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रविवार को कहा कि बीजेपी (BJP) ने सत्ता में छह साल बिता दिए हैं लेकिन अपनी एक भी परियोजना सामने नहीं ला सकी.

पार्टी मुख्यालय द्वारा जारी एक बयान में अखिलेश ने कहा, ‘‘भाजपा ने बदले की भावना से सपा सरकार द्वारा कराये गये विकास कार्य को बर्बाद कर दिया, लेकिन जब कुछ अपना बनाकर नहीं दिखा सकी तो पुराने लखनऊ में बंद पड़े फाउन्टेन और लाइट्स को दुबारा शुरू करा दिया.’’

लखनऊ में विकास कार्य बंद करने का आरोप
सपा प्रमुख ने कहा कि समाजवादी सरकार में जिस सौर संयंत्र का उद्घाटन पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम ने किया था, वह भाजपा सरकार में बजट के अभाव में बंद पड़ा है. उन्होंने कहा कि जेपी इंटरनेशनल जैसा महत्वाकांक्षी निर्माण देखरेख के अभाव में बर्बाद हो रहा है, जबकि इस सम्मेलन के लिए उसका बेहतर उपयोग हो सकता था.

अखिलेश ने कहा कि इस सम्मेलन में वाहवाही लूटने के फेर में करोड़ों रुपये गंवाने के बाद भाजपा सरकार ने अब जनता से वसूली की योजना बना ली है और वह बसों का किराया 24 प्रतिशत बढ़ाकर सम्मेलन का खर्च जनता की जेब से निकालना चाहती है.

 

इससे पहले उन्होंने कहा था, “बीजेपी से मेरा यही कहना है आज इन्वेस्टमेंट मीट है. उन्हें पूरा फोकस इन्वेस्टमेंट में करना चाहिए. मुख्यमंत्री और दिल्ली की सरकार उद्योगपतियों के लिए ऐसे कानून बनाएं जिससे उत्तर प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा निवेश आए.” सपा प्रमुख ने कहा, “बीजेपी को विटामिन A बहुत मिल रहा है. इनके पास विटामिन की कमी नहीं है इन पर विटामिन ओवर हो गई है. देश की अगर कोई व्यवस्था सुधार सकता है, समाज को कोई नई दिशा दे सकता है तो वो केवल समाजवादी लोग हैं.”

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles