16.9 C
Jalandhar
Friday, November 14, 2025
spot_img

UP Politics: BJP सांसद संघमित्रा मौर्य देंगी पिता स्वामी प्रसाद मौर्य को चुनौती, दिल्ली में बन गई बात?

बीजेपी (BJP) सांसद संघमित्रा मौर्य (Sanghmitra Maurya) अब अपने पिता और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) को चुनौती देने जा रही हैं.

Badaun BJP MP Sanghamitra Maurya challenge his father Swami Prasad Maurya after meet Bhupendra Chaudhary UP Politics: BJP सांसद संघमित्रा मौर्य देंगी पिता स्वामी प्रसाद मौर्य को चुनौती, दिल्ली में बन गई बात?

बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य (Image Source: Twitter)

Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के बयान सुर्खियों में बने हुए हैं. हालांकि स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों ने बीते दिनों बदायूं (Badaun) से बीजेपी (BJP) सांसद और उनकी बेटी संघमित्रा मौर्य (Sanghmitra Maurya) की मुश्किलें बढ़ा दी थीं. लेकिन अब स्थिति बदली हुई लग रही है.

दरअसल, सपा नेता द्वारा रामचरितमानस पर की गई टिप्पणी के बाद बीजेपी सांसद ने कहा था, “पिता जी ने रामचरितमानस को पढ़ा है. हालांकि मेरी इस संबंध में उनसे कोई बात नहीं हुई है, लेकिन उन्होंने अगर एक चौपाई का उदाहरण दिया है तो शायद इसलिए क्योंकि वह लाइन स्वयं भगवान राम के चरित्र के विपरीत है. पिता जी ने उस लाइन को संदेह की दृष्टि से उद्धत करके स्पष्टीकरण मांगा तो हमें लगता है स्पष्टीकरण होना चाहिए.”

जिसके बाद संघमित्रा मौर्य पर सवाल खड़े हुए और पार्टी से हिदायत मिली तब पिता के बयान से किनारा कर लिया. कुछ दिनों के बाद जब उनके बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने पर कई तरह की अटकलें चलना शुरू हुई तो उन्होंने दावा करते हुए कहा था, “मैं आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर बदायूं से दोबारा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हूं. अगला लोकसभा बदायूं से ही लड़ेंगे. बदायूं में हम लगातार बने हुए हैं, लगातार काम कर रहे हैं.”

UP Politics: बीजेपी सांसद वरुण गांधी के बदले सुर! अब पीलीभीत से टिकट भी तय?

इस वजह से शुरू हुई चर्चा
लेकिन अब एक बार फिर कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिसके बाद माना जा रहा है कि संघमित्रा मौर्य बीजेपी के ओर से सीधे तौर पर सपा नेता और उनके पिता स्वामी प्रसाद मौर्य को चुनौती देंगी. इसकी गवाही बीजेपी सांसद द्वारा शेयर की गई तस्वीर दे रही है. दरअसल, यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी अपने दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान संघमित्रा मौर्य और भूपेंद्र चौधरी के बीच मुलाकात हुई है. जिसके बाद माना जा रहा है कि संघमित्रा मौर्य का दावा सही थी.

दोनों के बीच मुलाकात की तस्वीरें खुद बीजेपी सांसद ने शेयर करते हुए लिखा, “आज यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री भूपेंद्र चौधरी जी भाई साहब का दिल्ली स्थित आवास पर आगमन हुआ. चाय के दौरान आगामी कार्यक्रमों के बारे में चर्चा वार्ता हुई व आदरणीय भाई साहब का आशीर्वाद प्राप्त हुआ.”

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles