27.3 C
Jalandhar
Tuesday, July 29, 2025
spot_img

UP Politics: ‘अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन का राहुल गांधी को भी मिलेगा निमंत्रण’, देवेंद्र फडणवीस का बयान

महाराष्ट्र (Maharashtra) के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने राम मंदिर (Ram Mandir) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis says Congress MP Rahul Gandhi will also be invited to visit Ram temple in Ayodhya UP Politics: 'अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन का राहुल गांधी को भी मिलेगा निमंत्रण', देवेंद्र फडणवीस का बयान

डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Image Source: PTI)

UP News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) में दर्शन के लिए न्यौता दिया जाएगा. बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता का यह बयान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) द्वारा राहुल पर हमला करने और एक जनवरी 2024 तक भव्य राम मंदिर बनकर तैयार होने का ऐलान करने के एक दिन बाद आया है.

वहीं गृह मंत्री अमित शाह के बयान से जुड़े सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भोपाल में संवाददाताओं से कहा, ‘‘राहुल गांधी को राम मंदिर में दर्शन के लिए बुलाया जाएगा.’’ उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है. फडणवीस यहां जल-संरक्षण पर राज्यों के मंत्रियों के प्रथम अखिल भारतीय वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने आये थे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के गुरुवार को त्रिपुरा के सबरूम में एक रैली को संबोधित करते हुए कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3,500 किलोमीटर लंबी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाल रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा था, ‘‘राहुल बाबा, सबरूम से सुनिये, एक जनवरी 2024 तक भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो जायेगा.’’

क्या बोले चंपत राय?
वहीं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने कहा, “मंदिर का निर्माण समय पर पूरा होगा और 2024 के जनवरी महीने में इसे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा. 2023 के अंत तक मूल गर्भगृह का निर्माण पूरा होने की उम्मीद है. हमने दिसंबर 2023 में मंदिर के निर्माण की समयसीमा तय की है और जनवरी, 2024 से इसे भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा.”

चंपत राय ने आगे बताया, “राम मंदिर के लिए समारोह 2023 के दिसंबर में शुरू होंगे और 2024 में मकर संक्रांति (14 जनवरी) तक जारी रहेंगे. योजना के तहत 2024 में मकर संक्रांति पर मंदिर के गर्भगृह में रामलला की मूर्ति स्थापित की जाएगी. ट्रस्ट सर्वश्रेष्ठ मूर्तियों को तैयार करने के लिए देश भर के बेहतरीन मूर्तिकारों को शामिल करेगा.”

 

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles