30.3 C
Jalandhar
Monday, July 7, 2025
spot_img

UP Politics: क्या सच था ओम प्रकाश राजभर का 100 सीटों वाला दावा? सपा विधायक पल्लवी पटेल में दिया जवाब

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) विधायक पल्लवी पटेल (Pallav Patel) ने सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) के सौ सीट वाले दावे पर जवाब दिया है

Samajwadi Party MLA Pallavi Patel reply on Om Prakash Rajbhar claim of 100 seats of Akhilesh Yadav Party UP Politics: क्या सच था ओम प्रकाश राजभर का 100 सीटों वाला दावा? सपा विधायक पल्लवी पटेल में दिया जवाब

सपा विधायक पल्लवी पटेल (Image Source: Facebook)

UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने सुभासपा और अपना दल कमेरावादी (Apna Dal Kamerawadi) से गठबंधन किया था. लेकिन चुनाव का परिणाम आने के कुछ दिनों पर ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) की पार्टी गठबंधन से अलग हो गई. जिसके बाद उन्होंने दावा किया कि अगर वे नहीं रहते तो सपा गठबंधन 100 सीट भी नहीं जीता रहता. अब पल्लवी पटेल (Pallav Patel) ने जवाब दिया है.

दरअसल, सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा था, “अगर मैं नहीं होता तो 47 सीट जीतने वाली सपा 100 के पार नहीं गई होती.” वहीं अब सपा विधायक पल्लवी पटेल से इसी मुद्दे पर सवाल किया गया होता तो उन्होंने कहा, “मेरा ये मानना है कि अगर हम 100 पार गए हैं तो किसी का 10 परसेंट और किसी का 20 परसेंट सहयोगा है. लेकिन इसमें सहयोग और योगदान सबका है. इसमें कोई बड़ा भाई है तो कोई छोटा भाई है.”

मेरा भी 100 फीसदी योगदान था- सपा विधायक
पल्लवी पटेल ने कहा, “इस गठबंधन में हर किसी की अहमियत है क्योंकि इसमें सीट कोई मैटर नहीं करता था, हमारा योगदान मैटर नहीं करता था. मैटर ये करता था कि हम लोगों की निगाह में कैसे इस गठबंधन को बचा पाएं और लोगों को अपने हक में लाएं. मैं तो मानती हूं कि मेरा इस गठबंधन में 100 फीसदी था. हम हार गए तब भी मेरा सौ फीसदी और हम जीत गए तो भी मेरा सौ फीसदी योगदान था.”

 

बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा को केवल 47 सीटों पर जीत मिली थी. तब सपा का कांग्रेस के साथ गठबंधन था. लेकिन 2022 में सपा गठबंधन को 125 सीटों पर जीत मिली. इस चुनाव में अकेले सपा को 111 सीट मिली थी. हालांकि अखिलेश यादव से नाराजगी के बाद ओम प्रकाश राजभर ने सपा के सौ से ज्यादा सीट जीतने में अपना योगदान मुख्य बताया था.

 

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles