आदित्य यादव (Aditya Yadav) ने पिता शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) के समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में नए रोल और जिम्मेदारी को लेकर बयान दिया है.
सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव
UP News: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri Bypoll Result) का रिजल्ट आने के बाद शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) की पार्टी का विलय समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में हो गया था. तब सैफई (Saifai) में शिवपाल यादव और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इसका एलान किया था. वहीं इसके बाद शिवपाल सिंह यादव की जिम्मेदारी और पार्टी में रोल को लेकर कई अटकलें चल रही है. अब इसपर शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव (Aditya Yadav) का बयान आया है.
आदित्य यादव ने कहा, “जरूरी नहीं है कि उन्हें क्या मिलेगा और क्या नहीं मिलेगा. उन्हें क्या मिल गया है, ये देखने वाली बात है. एक उत्साह और एक आत्मविश्वास समाजवादी लोगों को इस एकता के जरिए मिल चुका है. शिवपाल यादव ने इतना काम किया है, कोई भी पद उनके लिए जस्टीफाई नहीं करता है. वो एक ऐसे नेता रहे हैं जिन्होंने पद देखकर काम नहीं किया है. जब उनके पास कुछ नहीं था तब उन्होंने नेताजी के लिए साइकिल लेकर प्रचार किया था.”
निकाय चुनाव की चल रही तैयारी
शिवपाल यादव के बेटे ने कहा, “नेताजी के लिए उन्होंने मेहनत की और उन्हें आगे बढ़ाया. उन्होंने समाजवादी पार्टी को आगे बढ़ाने का काम किया है. इस वजह से पद बाद की चीज होती है, इस लिए हमलोग उसपर जोर नहीं देते हैं. अखिलेश यादव और पूरे परिवार ने एकजुट होकर जिस तरह से प्रचार किया, उससे पूरे देश में समाजवादियों के अंदर एक जोश और उत्साह की लहर है. आने वाले समय के चुनावों में समाजवादी पार्टी बड़ी जीत हासिल करने वाली है. जिसकी तैयारी चल रही है.”
उन्होंने आगे कहा, “हालांकि निकाय चुनाव को लेकर फैसला अभी कोर्ट में है. जब डेट आ जाएगी तो फैसला आपके सामने होगा. उसमें समाजवादी पार्टी की बहुत बड़ी जीत होने वाली है.” हालांकि आदित्य यादव के इस बयान के बाद भी राजनीतिक गलियारे में शिवपाल यादव को लेकर तरह-तरह की हलचलें जारी है. वहीं अखिलेश यादव भी शनिवार को दो दिनों के लिए सैफई पहुंच रहे हैं. जिस वजह से ये अटकलें तेज हो गई है.