26.2 C
Jalandhar
Sunday, November 16, 2025
spot_img

UP Politics: क्या संघमित्रा मौर्य को बीजेपी के बाद सपा से भी नहीं मिलेगी टिकट? स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा दावा

UP News: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने बीजेपी (BJP) सांसद और अपनी बेटी संघमित्रा मौर्य (Sanghmitra Maurya) के टिकट को लेकर बड़ा दावा किया है.

Badaun MP Sanghmitra Maurya not get ticket from Samajwadi Party after BJP in Lok Sabha Elections on Swami Prasad Maurya Claim UP Politics: क्या संघमित्रा मौर्य को बीजेपी के बाद सपा से भी नहीं मिलेगी टिकट? स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा दावा

बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य (Image Source: Twitter)

Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं. उनके बयान के बाद बदायूं (Badaun) से बीजेपी (BJP) सांसद संघमित्रा मौर्य (Sanghmitra Maurya) की भी मुश्किलें बढ़ गई थी. बीजेपी सांसद ने पहले अपने पिता के बयान का समर्थन किया और फिर उनके बयान से खुद को अलग कर लिया. लेकिन अब सपा नेता ने उनके टिकट को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है.

एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन में बातचीत करते हुए संघमित्रा मौर्य से जुड़े सवाल पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा, “इस समय वो बीजेपी की सांसद हैं तो उनसे जुड़े सवाल का जवाब भी वही देंगी. मैं इस समय सपा में हूं और आप सपा के बारे में बात करिए. जब मैं बीजेपी में गया था तो उन्हें टिकट मैंने ही दिलवाया था. वो हारने वाली सीट हमको दी गई थी लेकिन मैं अपने दम पर जीता हूं.”

 

ये नेता बना चुनौती
ऐसे में अगर इस बार बीजेपी संघमित्रा मौर्य को अपना प्रत्याशी नहीं बनाती है तो उनके लिए मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी. दरअसल, बदायूं से पिछले बार सपा के टिकट पर अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव चुनाव लड़े थे. इस बार भी उनका ही चुनाव लड़ने की संभावना है. धर्मेंद्र यादव के बदायूं से चुनाव लड़ने पर उन्हें बीजेपी के बाद सपा से भी टिकट मिलना मुश्किल नजर आता है. हालांकि अभी तक इसपर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

 

लेकिन बीते दिनों संघमित्रा मौर्य ने बीजेपी के टिकट पर ही बदायूं से चुनाव लड़ने का दावा किया था. तब उन्होंने कहा था, “मैं आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर बदायूं से दोबारा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हूं. अगला लोकसभा बदायूं से ही लड़ेंगे. बदायूं में हम लगातार बने हुए हैं, लगातार काम कर रहे हैं.” बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य पहले बीजेपी में थे लेकिन यूपी विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने सपा का दामन थामा था.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles