33.6 C
Jalandhar
Sunday, July 6, 2025
spot_img

UP Suicide News: शादी से पहले पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, 4 लड़कियों पर दर्ज हुआ मामला

यूपी में एक युवक ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली. मामले में पुलिस ने 4 लड़कियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है जिनपर आरोप है कि उन्होंने मृतक को रेप के मामले में फंसाने की धमकी दी थी.

Lucknow man hang himself before wedding 4 girls blackmailing for rape case UP Suicide News: शादी से पहले पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, 4 लड़कियों पर दर्ज हुआ मामला

प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो- एबीपी लाइव)

UP Suicide News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके में 24 वर्षीय दिलीप कुमार ने आत्महत्या कर ली. इस मामले में पुलिस ने चार लड़कियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है. मामला बिजनौर थाना क्षेत्र के परवार पश्चिम मोहल्ले का है जहां दिलीप कुमार नामक युवक शनिवार को तेलीबाग स्थित अपने घर से किसी काम से निकला था और बाद में मोहनलालगंज के उत्तरगांव में नहर के किनारे एक पेड़ से लटके मिला. इस मामले में चार लड़कियों पर खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज हुआ है.

घटना का पता तब चला जब कुछ यात्री घटनास्थल के पास से गुजरे और देखा कि एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ है. मृतक के पास से एक मोबाइल फोन और एक सुसाइड नोट मिला है. बाद में पुलिस ने मृतक के मोबाइल नंबर से परिजनों से संपर्क किया. जानकारी के मुताबिक मृतक की इसी माह के अंत में शादी होने वाली थी. इस मामले में मृतक के पिता भंडारी लाल ने अपनी एफआईआर में कहा है कि दिलीप कुमार वृंदावन कॉलोनी में एक सीमा (बदला हुआ नाम) के नेतृत्व वाली लड़कियों के जाल में फंस गया था. जिसके परिणामस्वरूप उसने इतना गंभीर कदम उठाया.

लड़कियों ने दी बलात्कार के आरोप में फंसाने की धमकी
उन्होंने कहा, सीमा और उसकी सहेलियां भोले-भाले लोगों को फंसाती थी. दिलीप भी पीड़ितों में से एक था. जब उन्हें पता चला कि वह शादी करने जा रहा है, तो उन्होंने उसे डराने के लिए अपने गुर्गों को भेजा और बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी दी. उन्होंने कहा, दिलीप घबरा गया क्योंकि उसे लगा कि बलात्कार का मामला उसे और उसके परिवार को बदनाम करेगा. इसके बाद उसने फांसी लगाकर अपनी खुदकुशी कर ली. साउथ जोन के एडिशनल डीसीपी मनीषा सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और मामले के सभी पहलुओं पर गौर किया जाएगा.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles