20.9 C
Jalandhar
Saturday, November 8, 2025
spot_img

Urvashi Rautela Birthday: ऋषभ पंत या नसीम शाह? किसके लिए धड़कता है उर्वशी का दिल, बर्थडे पर जानें हकीकत

Urvashi Rautela Birthday: बॉलीवुड डीवा उर्वशी रौतेला के अफेयर के चर्चे आम हैं. कभी उनका नाम ऋषभ पंत के साथ जुड़ता है तो कभी नसीम शाह के साथ. आइए जानते हैं कि किसके लिए धड़कता है उर्वशी का दिल?

Birthday Special Who is Urvashi Rautela real lover rishabh pant naseem shah unknown facts Urvashi Rautela Birthday: ऋषभ पंत या नसीम शाह? किसके लिए धड़कता है उर्वशी का दिल, बर्थडे पर जानें हकीकत

उर्वशी रौतेला, ऋषभ पंत और नसीम शाह (Image Credit: Social Media)

Urvashi Rautela Birthday: 25 फरवरी 1994 के दिन उत्तराखंड के कोटद्वार में जन्मी उर्वशी रौतेला अपने फैशन सेंस और निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. सिंह साहब द ग्रेट फिल्म से बॉलीवुड में अपना सफर शुरू करने वाली उर्वशी अब तक सनम रे, ग्रेट ग्रैंड मस्ती, काबिल और पागलपंती आदि फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.

अक्सर ट्रोल होती हैं उर्वशी

बता दें कि काम से ज्यादा चर्चा उर्वशी के अफेयर को लेकर होती है. दरअसल, उनका नाम सबसे ज्यादा क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ जोड़ा जाता है. पंत के हादसे के बाद अपनी ग्लैमरस तस्वीरों को लेकर उर्वशी कई बार ट्रोल भी हुईं. हालांकि, दोनों ने इस मसले पर कभी चुप्पी नहीं तोड़ी.

ऋषभ पंत से क्यों जुड़ा नाम?

 

आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि उर्वशी के परिवार का कोई भी सदस्य आज तक ग्लैमर वर्ल्ड में नहीं आया. ऐसा करने वाली वह पहली शख्स हैं. दरअसल, उर्वशी का नाम ऋषभ पंत से तब जुड़ा, जब उन्होंने एक इंटरव्यू में आरपी नाम के शख्स का जिक्र किया था और अपने ब्रेकअप की कहानी सुनाई थी. उर्वशी ने आरपी का पूरा नाम तो नहीं बनाया, लेकिन लोगों ने उसे ऋषभ पंत समझ लिया. दरअसल, उर्वशी और ऋषभ का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें दोनों एक रेस्तरां में स्पॉट किए गए थे.

अब नसीम शाह की चर्चा

ऋषभ पंत के साथ अगर किसी दूसरे शख्स का नाम उर्वशी के साथ जुड़ रहा है तो वह हैं पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह. दरअसल, हाल ही में उर्वशी ने बेहद दिलकश अंदाज में नसीम को बर्थडे विश किया था. उन्होंने ट्वीट पर लिखा था, ‘हैप्पी बर्थडे नसीम शाह. मानद डीएसपी रैंक से सम्मानित होने पर बधाई.’ वहीं, इससे पहले उर्वशी एशिया कप 2022 का भारत-पाक मैच देखने पहुंची थीं. उन्होंने अपना और नसीम शाह का एडिटेड वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसके बाद उनका नाम नसीम शाह के साथ जोड़ा जाने लगा.

लिस्ट में शुमार हैं कई नाम

गौरतलब है कि सिर्फ ऋषभ पंत और नसीम शाह ही नहीं, बल्कि कई अन्य क्रिकेटर्स के साथ भी उर्वशी का नाम जुड़ चुका है. इस लिस्ट में हार्दिक पंड्या भी शामिल हैं. दोनों आईपीएल मैच की पार्टी के दौरान मिले थे. इसके बाद उर्वशी को कई बार हार्दिक के लिए चियर करते देखा गया. हालांकि, उर्वशी का नाम सिंगर गुरु रंधावा के साथ भी जुड़ चुका है. गौर करने वाली बात यह है कि उर्वशी खुद को हमेशा सिंगल बताती रही हैं.

 

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles