Uttarakhand Recruitment Exams: प्रदेश में लगातार भर्ती परीक्षा में नकल पर नकेल कसने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने, भर्ती परीक्षाओं में नकल को लेकर एंटी कॉपिंग लॉ में प्रावधान किया है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (फोटो क्रेडिट- एबीपी लाइव)
Uttarakhand Recruitment Anti Copying Law: बीते कई दिनों से उत्तराखंड (Uttarakhand) में पेपर लीक और सरकारी नौकरियों में हो रहे नकल को लेकर लगातर सवाल खड़े किये जा रहे थे. जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) इस संबंध में कड़े फैसले लेते हुए कहा कि, नौकरी भर्ती परीक्षा में नकल करने वाले अभ्यर्थियों को 10 साल तक किसी भी भर्ती परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे. उन्होंने कहा कि ये फैसला सख्त नकल विरोधी कानून में प्रावधान के तहत किया जा रहा है.