32.8 C
Jalandhar
Saturday, July 19, 2025
spot_img

Uzbekistan Cough Syrup Death: ‘बच्चों को न पिलाएं भारतीय कंपनी मैरियन बायोटेक के कफ सिरप’, WHO की चेतावनी

Cough Syrup Death: पिछले साल दिसंबर को उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) ने आरोप लगाया था कि मैरियन बायोटेक (Marion Biotech) कंपनी की ओर से निर्मित कफ सिरप पीने से 19 बच्चों की मौत हो गई

Uzbekistan Cough Syrup Death Row WHO on India Marion Biotech Should Not Be Used For Children Uzbekistan Cough Syrup Death: 'बच्चों को न पिलाएं भारतीय कंपनी मैरियन बायोटेक के कफ सिरप', WHO की चेतावनी

कफ सिरप (प्रतीकात्मक तस्वीर)

WHO on Uzbekistan Cough Syrup Death: उज्बेकिस्तान में कथित तौर से भारतीय कफ सिरप पीने से 19 बच्चों की मौत के मामले को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसके इस्तेमाल को लेकर चेतावनी दी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) उज्बेकिस्तान के कई बड़े अधिकारियों के संपर्क में है और इस पूरे मामले को लेकर डब्ल्यूएचओ की ओर से जानकारी ली जा रही है. WHO ने कहा है कि नोएडा स्थित कंपनी मैरियन बायोटेक की ओर से बनाए गए दो कफ सिरप का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए.

उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) की सरकार ने बच्चों की मौत के लिए नोएडा स्थित मैरियन बायोटेक (Marion Biotech) के कफ सिरप ‘डॉक-1 मैक्स’ को जिम्मेदार ठहराया था. बताया गया है कि अब तक मैरियन बायोटेक ने इन उत्पादों की सुरक्षा और गुणवत्ता पर डब्ल्यूएचओ को गारंटी नहीं दी है.

कफ सिरप को लेकर WHO की चेतावनी

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बुधवार (11 जनवरी) को सिफारिश की है कि उज्बेकिस्तान में बच्चों के लिए दो भारतीय कफ सिरप- एम्ब्रोनोल (Ambronol Syrup) और डॉक-1 मैक्स (Doc-1 Max Syrup) का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. डब्ल्यूएचओ ने कहा कि मैरियन बायोटेक से निर्मित कफ सिरप ऐसे उत्पाद हैं जो गुणवत्ता मानकों को पूरा नहीं करते हैं. लैब विश्लेषण में पाया गया कि दोनों उत्पादों में दूषित पदार्थों के रूप में डायथिलीन ग्लाइकोल या एथिलीन ग्लाइकोल की अस्वीकार्य मात्रा शामिल है.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles