15.9 C
Jalandhar
Thursday, November 13, 2025
spot_img

Valentine’s Day 2023: रील से रियल क्यों नहीं हो पाई अमिताभ-रेखा की मोहब्बत, दोनों के बीच कैसे आ गई थीं जया?

Valentines Day 2023: फिल्म जगत के सितारों की प्रेम कहानियों का जिक्र हो और अमिताभ-रेखा का नाम ही न लिया जाए, ऐसा होना नामुमकिन है. आइए रूबरू होते हैं इनके अधूरे इश्क से…

Valentines Day 2023 Special Amitabh bachchan Rekha Love Story Jaya Bachchan Silsila Yash Chopra All You Need to Know Valentine's Day 2023: रील से रियल क्यों नहीं हो पाई अमिताभ-रेखा की मोहब्बत, दोनों के बीच कैसे आ गई थीं जया?

अमिताभ रेखा (Image Credit: Social Media)

Rekha Amitabh Love Story: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और ब्यूटी क्वीन रेखा की लव स्टोरी की चर्चा आज भी गाहे-बेगाहे हो ही जाती है. फिल्मी गलियों में एक दौर ऐसा भी था, जब अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी को बॉलीवुड की सबसे हॉट जोड़ी कहा जाता था और इनकी प्रेम कहानियों के चर्चे लोगों की जुबां पर रहते थे. कहा जाता है कि दोनों गुपचुप तरीके से एक-दूसरे से मोहब्बत करते थे. इस जोड़ी ने बड़े पर्दे पर एक से बढ़कर एक फिल्में दीं और काम के दौरान ही दोनों एक-दूजे के करीब भी आ गए.

ऐसे शुरू हुआ मोहब्बत का अफसाना

रेखा के साथ इश्क की बात तो अमिताभ ने कभी नहीं कबूली, लेकिन रेखा अब तक उन्हें दिल ही दिल में अपना मानती रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो साल 1976 में फिल्म आई थी दो अंजाने और इसी फिल्म से अमिताभ-रेखा ने एक-दूसरे को ‘जानना-पहचानना’ शुरू कर दिया था. इनकी कैमिस्ट्री का अंदाजा लोगों को उस वक्त हुआ, जब फिल्म ‘गंगा की सौगंध’ के सेट पर रेखा के साथ बदसलूकी होने पर अमिताभ भड़क गए थे. इसके बाद दोनों के संबंधों को लेकर अफवाह उड़ने लगीं.

जया के इशारों ने बयां कर दी कहानी

 

दोनों के अफेयर की खबरें आग की तरह फैलीं और जया बच्चन के कानों तक पहुंच गईं. एक बार जब अमिताभ घर पर नहीं थे तो जया ने रेखा को अपने घर खाने पर बुलाया. उस वक्त रेखा को लगा था कि शायद उन्हें काफी खरी-खोटी सुनने को मिलेगी, लेकिन उनका खूब आदर सत्कार हुआ. जब रेखा लौट रही थीं, तब जया ने सिर्फ यह कहा, ‘मैं अमित को कभी नहीं छोड़ूंगी.’ जया की बात का साफ मतलब था कि रेखा कभी भी अमिताभ की नहीं हो पाएंगी.

… और खत्म हो गया सिलसिला

अमिताभ और रेखा ने आखिरी बार ‘सिलसिला’ फिल्म एक साथ की थी. इसमें जया बच्चन भी थीं. कहा तो यह भी जाता है कि ‘सिलसिला’ फिल्म अमिताभ, रेखा और जया की असल जिंदगी की कहानी है. इसके बाद रेखा और अमिताभ किसी भी फिल्म में एक साथ नजर नहीं आए. आज भी दोनों कहीं एक साथ दिखते हैं तो एक-दूसरे से नजर चुराते रहते हैं.

ऐसे सामने आया था सच

फिल्म सिलसिला के डायरेक्टर यश चोपड़ा ने दोनों के रिलेशनशिप के बारे में खुलासा किया था. वहीं, एक इंटरव्यू में रेखा ने अपने और अमिताभ बच्चन के रिलेशनशिप पर बड़ा खुलासा किया था. रेखा ने कहा था, ‘किसी को इसकी फिक्र नहीं कि मैं क्या चाहती हूं. मैं तो दूसरी औरत हूं न.’ उन्होंने जया का नाम लिए बिना कहा था कि दूसरा इंसान तो सबकी नजर में बेचारा बना हुआ है. कोई ऐसे शख्स के साथ एक छत के नीचे कैसे रह सकता है, जब वह जानता है कि उसके साथ रहने वाला व्यक्ति दूसरे से प्यार करता है.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles