
पंजाब के कपूरथला जिले में रह रही सास की हत्या करने का आरोप जिस शख्स पर लगा है, उसका सुसाइड करने की बात कहने का वीडियो सामने आया है। आरोपी का नाम बलविंदर सिंह है और वह वीडियो में सुसाइड करने की बात कहा रहा है। दूसरी तरफ, उसकी सास जसवरी कौर की अपने ही घर में खून से सनी लाश मिली। आरोपी बलविंदर की लोकेशन भी कपूरथला की ही मिली, इसलिए मर्डर करने की सूई बलविंदर की ओर ही घूम रही है।

लोकेशन ट्रेस करते हुए पुलिस वारदातस्थल पर पहुंची
वहीं वीडियो में बलविंदर कह रहा है कि उसकी पत्नी राजविंदर उसे छोड़कर बच्चों को लेकर अमेरिका चली गई। मैंने कई बार सास को राजविंदर से बात कराने की बात कही, लेकिन वह नहीं कराती थी। वह बहुत परेशान हो गया है, जिस कारण वह सुसाइड करना चाहता था। यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस लोकेशन ट्रेस करती हुई कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी डिवीज़न की पुडा कॉलोनी में पहुंची तो उसकी सास की लाश मिली। अब बलविंदर का फोन भी बंद आ रहा है।
पुलिस को बलविंदर पर सास की हत्या करने का शक
DSP बबनदीप सिंह ने बताया कि उन्हें बलविंदर सिंह का वायरल वीडियो मिला है, जिसमें वह अपनी जीवनलीला समाप्त करने की बात कर रहा था। वीडियो मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। उसके घर जाकर चैक किया, लेकिन वह वहां नहीं मिला है। पुलिस ने उसके फोन की लोकेशन ट्रेस की तो सुल्तानपुर लोधी पुडा कॉलोनी की मिली। वहां उसकी ससुराल है, जहां घर के अंदर उसकी सास की लाश मिली। शक है कि बलविंदर ने ही सास को मारा है।

मृतका अकेली रहती थी, बेटा-बेटी अमेरिका में रहते
DSP के अनुसार, बलविंदर सिंह अमेरिका जाना चाहता था, क्योंकि उसकी पत्नी राजविंदर कौर अपने बच्चों के साथ अमेरिका में रहती है। मृतका जसवीर कौर पत्नी निरवैल सिंह घर में अकेली रहती थी। उनका बेटा लंबे समय से अमेरिका में है और उनकी बेटी अपने बच्चों के साथ अमेरिका में रह रही थी। बलविंदर सिंह की 2009 में राजविंदर कौर से शादी हुई थी। पुलिस हत्या के हर एंगल से जांच कर रही है। वहीं CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं।