Vidisha News: 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरे लोकेश को 24 घंटे के बाद निकाल लिया गया है. बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

(बोरवेल में गिरे लोकेश को निकाला गया, फोटो- ANI)
Vidisha News: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में बोरवेल में गिरे सात साल के लोकेश को बोरवेल से निकाल लिया गया है. लोकेश कल करीब 10.30 बजे बंदरों को भगाते हुए बोरवेल में गिर गया था, जिसे निकालने के लगातार प्रयास किए जा रहे थे. वहीं अब लोकेश को मेडिकल टीम अस्पताल ले गई है. बच्चा 43 फीट पर जाकर फंस गया था. बताया जा रहा है कि ये गड्ढा 60 फीट गहरा था.
50 फीट गहरा खोदा गया गड्ढा
लोकेश को सकुशल बाहर निकालने के लए चार जेसीबी और तीन पोकलेन मशीनों की मदद से 50 फीट गहरा गड्ढो खोदा गया था. वहीं लोकेश तक पहुंचने के लिए पांच फीट लंबी सुरंग बनाई गई थी.
43 फीट पर जाकर फंसा
दरअसल, विदिशा की लटेरी तहसील के आनंदपुर के पास खेरखड़ी पठान क्षेत्र में एक बालक बोरवेल के गड्ढे में जा गिरा था. विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के मुताबिक बालक बंदरों के पीछे भाग रहा था, तभी वह 60 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरा. लोकेश 60 फीट गहरे बोरवेल में 43 फीट पर जा फंसा. लोकेश को सकुशल बाहर निकालने के लए एनडीआरएफ की टीम ने बच्चे का रेस्क्यू किया.
बनाई गई सुरंग
बोरवेल के पास ही चार जेसीबी की मदद से पैरेलल 50 फीट गड्ढा खोदा गया था, वहीं बच्चे की हर गतिविधि पर सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखी गई. गड्ढे में ही बच्चे को ऑक्सीजन भी उपलब्ध कराई गई. बच्चे को बाहर निकालने के लिए बाद में पांच फीट लंबी सुरंग बनाई गई.

