29.4 C
Jalandhar
Thursday, July 31, 2025
spot_img

Amarinder Singh के OSD से विजिलेंस की पूछताछ, स्ट्रीट लाइट घोटाले में HC से मिल चुकी है जमानत

पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर के OSD संदीप संधू को विजिलेंस की टीम ने पूछताछ के लिए बुलाया. विजिलेंस टीम ने लाइट लगाने वाले कांट्रेक्टर गौरव शर्मा और हरप्रीत सिंह को भी इन्वेस्टिगेशन में शामिल किया.

Vigilance interrogated Amarinder Singh's OSD Sandeep Sandhu, got bail from HC in street light scam Amarinder Singh के OSD से विजिलेंस की पूछताछ, स्ट्रीट लाइट घोटाले में HC से मिल चुकी है जमानत

विजिलेंस की पूछताछ में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के ओएसडी संदीप संधू

Punjab News:  पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) के ओएसडी संदीप संधू (Sandeep Sindhu) को लुधियाना विजिलेंस की टीम ने पूछताछ के लिए बुलाया. संदीप संधू पर 65 लाख की स्ट्रीट लाइट, 23 लाख के RO और 53 लाख रुपए की स्पोर्ट्स किट घोटाले का आरोप है. बताया जा रहा है कि विजिटलेंस ने संधू के अलावा दो और लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है.

दरसअल, कैप्टन संदीप सिंह संधू की तरफ से सिंधवा बेट में स्ट्रीट लाइट लगाई गई थी. इन स्ट्रीट लाइट पर 65 लाख रुपए खर्च हुए थे. इस दौरान 23 लाख रुपये के RO सिस्टम लगाए गए थे, जबकि 53 लाख रुपये की स्पोर्टस किट लगाई गई थी. गौरव शर्मा व हरप्रीत सिंह जिसने लाइट लगवाई थी उनको भी जांच में शामिल किया गया है. इन्हीं दोनों लोगों को आज संदीप संधू के साथ विजिलेंस की टीम ने पूछताछ के लिए बुलाया है.

लुधियाना विजिलेंस एसएसपी सुबा सिंह (Suba Singh) का कहना है कि पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab-Haryana High Court) की तरफ से संदीप संधू को जमानत मिल चुकी है. जमानत पर बाहर आए संधू से आज घोटालों को लेकर पूछताछ की गई. इस पूछताछ के दौरान लाइट लगाने वाले कांट्रेक्टर गौरव शर्मा और हरप्रीत सिंह को भी इन्वेस्टिगेशन में शामिल किया गया था.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles