28.9 C
Jalandhar
Wednesday, July 9, 2025
spot_img

Vinesh Phogat Profile: जंतर-मंतर पर WFI के खिलाफ आवाज उठाने वाली कौन हैं विनेश फोगाट? जानिए कुश्ती में कैसा रहा सफर

Vinesh Phogat: भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ आवाज उठाने वाली विनेश फोगाट देश की जानी-जानी महिला पहलवान हैं. उन्होंने कुश्ती की कई प्रतियोगिताओं में एक दर्जन से ज्यादा पदक जीते हैं.

who is  Vinesh Phogat raising voice against wfi knew her career and medal in wrestling Vinesh Phogat Profile: जंतर-मंतर पर WFI के खिलाफ आवाज उठाने वाली कौन हैं विनेश फोगाट? जानिए कुश्ती में कैसा रहा सफर

विनेश फोगाट (फोटो – पीटीआई)

Who is Vinesh Phogat: देश की जानी-मानी महिला पहलवान विनेश फोगाट ने अन्य शीर्ष पहलवानों के साथ मिलकर 18 जनवरी को जंतर मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation Of India) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. वहीं, देश के अन्य पहलवानों ने भी फेडरेशन पर मनमानी करने की बात कही. भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ विनेश फोगाट के अलावा बजरंग पुनिया, संगीता फोगाट, सोनम मलिक और अंशू मलिक जैसे पहलवानों ने भी मोर्चा खोला.

विनेश ने महासंघ के खिलाफ हमलावर होते हुए कहा, अब हम झुकेंगे नहीं, हम अपने अधिकारों के लिए लड़ेंगे. विनेश फोगाट देश और दुनिया की सबसे चर्चित महिला पहलवानों में से एक हैं. वह देश के लिए अब तक कुश्ती में दर्जनभर से ज्यादा पदक जीत चुकी हैं. आइए आपको विनेश फोगाट के करियर और उनके द्वारा कई प्रतियोगिताओं में जीते गए मेडल्स के बारे में बताते हैं.

विनेश का करियर

विनेश फोगाट का जन्म 25 अगस्त 1994 को हरियाणा के चरखी-दादरी जिले में हुआ. वह पहलवान राजपाल फोगाट की बेटी हैं. अन्य महिला पहलवान गीता फोगाट, बबिता फोगाट और रितु फोगाट उनकी चचेरी बहनें हैं. घर में शुरू से ही कुश्ती का माहौल था. इसलिए विनेश ने भी कुश्ती में हाथ आजमाया. साल 2013 में जोहांसबर्ग में आयोजित यूथ रेसलिंग चैंपियनशिप में 51 किग्रा कैटेगरी में उन्होंने रजत पदक जीता. इसी साल नई दिल्ली में एशियन चैंपियनशिप में  51 किग्रा भार वर्ग में वह कांस्य पदक जीतने में सफल रहीं. इसके बाद 2014 में इचियोन में आयोजित एशियन गेम्स में 48 किग्रा भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया. इसके बाद विनेश ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह अब तक कुश्ती कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में एक दर्जन से ज्यादा पदक जीत चुकी हैं. विनेश कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली देश की पहली महिला पहलवान हैं.

विनेश कुश्ती में जीत चुकी हैं 16 पदक

विनेश फोगाट ने कुश्ती की विभिन्न प्रतियोगिताओं में अब तक 16 पदक अपने नाम किए हैं. इनमें 5 स्वर्ण, 4 रजत और 7 कांस्य पदक शामिल है. पहले उनके गोल्ड मेडल की बात करते हैं. विनेश एशियन चैंपियनशिप में एक, राष्ट्रमंडल खेलों में तीन और एशियन गेम्स में एक स्वर्ण पदक जीता है. वहीं विनेश ने यूथ रेसलिंग चैंपियनशिप में एक और एशियन चैंपियनशिप में तीन सिल्वर मेडल जीते हैं. इसके अलावा विनेश फोगाट एशियन चैंपियनशिप में चार, एशियाई खेलों में एक और वर्ल्ड चैंपियनशिप में दो कांस्य पदक अपनी झोली में डालने में सफल रहीं.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles