14.8 C
Jalandhar
Sunday, November 9, 2025
spot_img

विराट कोहली ने मुंबई के अलीबाग में खरीदा आलीशान बंगला, जानिए कितनी है नए विला की कीमत

Virat Kohli: विराट कोहली ने मुंबई के अलीबाग इलाके में आलीशान विला खरीदा है. इस एरिया में विराट की यह दूसरी संपत्ति है. इससे पहले उन्होंने इस इलाके में बीते साल घर खरीदा था.

Virat Kohli purchased luxurious bungalow in Alibaug Mumbai know villa costs विराट कोहली ने मुंबई के अलीबाग में खरीदा आलीशान बंगला, जानिए कितनी है नए विला की कीमत

विराट कोहली (फोटो-सोशल मीडिया)

 

Virat Kohli New Villa: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने मुंबई में 23 फरवरी को आवास लिविंग में 2000 वर्ग फुट का विला खरीदा. मुंबई के अलीबाग इलाके में स्थिति इस लक्जरी विला की कीमत 6 करोड़ रुपये है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की अलीबाग इलाके में यह दूसरी संपत्ति है. इससे पहले वह पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मुंबई के वर्ली इलाके में ओंकार टावर में घर खरीद चुके हैं. अलीबाग एरिया में स्थित विराट का यह विला भी काफी आलीशान हैं.

प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर

एडवोकेट महेश म्हात्रे के मुताबिक, आवास अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण पसंदीदा स्थान है. मांडवा जेट्टी से आवास 5 मिनट की दूरी पर है. स्पीड बोट ने अब मुंबई की दूरी को घटाकर 15 मिनट कर दिया है. महेश म्हात्रे जो अवास लिविंग अलीबाग एलएलपी के लिए कानूनी सलाहकार के रूप में काम करते हैं उनके मुताबिक, विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में व्यस्त हैं जिसके चलते उनके भाई विकास कोहली ने सब-रजिस्ट्रार कार्यलय जाकर पंजीकरण औपचारिकताओं को पूरा किया. कोहली ने लेन-देन के लिए 36 लाख की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया. इस डील में विराट को 400 वर्ग फुट का स्विमिंग पूल भी मिलेगा.

अलीबाग में विराट की दूसरी पॉपर्टी

 

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की अलीबाग इलाके में खरीदी गई यह दूसरी संपत्ति है. 1 सितंबर 2022 को विराट कोहली और पत्नी अनुष्का शर्मा ने जिराड विलेज में 36,059 स्क्वायर फुट में फैले फॉर्महाउस को 19.24 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसे समीरा लैंड एसेट्स प्राइवेट लिमिटेड और सोनाली राजपूत से खरीदा गया था. तब भी विराट कोहली के भाई विकास कोहली ही उनकी तरफ से अधिकृत हस्ताक्षऱकर्ता बने थे. उस वक्त उन्होंने 1.15 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया था.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles