37 C
Jalandhar
Sunday, August 3, 2025
spot_img

Wanted: ‘मैनेजर ने छुपाया वांटेड का ऑफर,’ अमृता राव ने सलमान खान की फिल्म को लेकर किया बड़ा खुलासा

Amrita Rao On Wanted: मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव ने हाल ही में बड़ा खुलासा किया है. अमृता राव ने बताया है कि सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘वांटेड’ फिल्म के लिए अप्रोच किया गया था.

amrita rao reveals she is first choice for salman khan movie wanted read here Wanted: 'मैनेजर ने छुपाया वांटेड का ऑफर,' अमृता राव ने सलमान खान की फिल्म को लेकर किया बड़ा खुलासा

सलमान की ‘वांटेड’ को लेकर बोलीं अमृता राव ( Image Source : instagram )

Amrita Rao On Salman Khan Wanted: बॉलीवुड ‘विवाह’ और ‘इश्क विश्क’ के जरिए अपनी खास पहचान बनाने वाली अमृता राव हर किसी की फेवरेट हैं. लंबे समय से बड़े पर्दे से दूरी बनाए रहने वालीं अमृता राव (Amrita Rao) आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा का विषय बनती रहती हैं. लेकिन हाल ही में अमृता राव ने अपने किताब ‘कपल ऑफ थिंग्स’ में हैरान करने वाला खुलासा किया है. अमृता ने बताया है कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की सुपरहिट फिल्म ‘वांटेड’ ( Wanted) के लिए अप्रोच किया गया था.

सलमान की ‘वांटेड’ को लेकर बोलीं अमृता राव 

दरअसल, हाल ही में अमृता राव ने अपनी बुक कपल में थिंग्स में सलमान खान की वांटेड को लेकर बड़ी बात बताई है. अमृता राव ने बताया है- ‘कुछ महीनों पहले ही मुझे ये एहसास हुआ था कि सलमान खान की एक फिल्म के लिए मुझे अप्रोच किया गया था. उस दौरान में साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के साथ एक तेलूगु फिल्म की शूटिंग कर रही थी. शूटिंग के बाद होटल में मेरी मुलाकात एक प्रोडेक्शन टीम के एक शख्स से हुई, जिसने श्री बोनी जी के साथ मिलकर काम किया था.

उन्होंने मेरा हाल चाल पूछा और कहा कि अगर हमारी तारीखें आपस में नहीं टकराती तो शायद आप हमारे लिए सलमान खान की फिल्म वांटेड के लिए काम कर रहे होते. मैंने उनसे पूछा पर आपको किसने बताया कि मैं खाली नहीं थी. इस पर उन्होंने कहा कि हमने आपके मैनेजर को कॉल किया था. उन्होंने हमसे कहा था कि आप बिजी हैं और आपके पास डेट नहीं हैं.’

‘वांटेड’ न मिलने से टूटा अमृता राव का दिल

अपनी बात को आगे जारी रखते हुए अमृता राव (Amrita Rao) ने कहा कि- ‘ये जानकर मेरा दिल टूट गया और मैं पूरी तरह से टूट गई थी. मेरे मैनेजर ने मुझसे इतना बड़ा ऑफर छुपाया था, अगर मुझे मालूम होता तो हर कीमत पर अपनी तारीख निकालती. छटपटाते हुए मैंने अपने मैनेजर को निकाल दिया, इससे पहले जाते जाते मेरे एक्स मैनेजर ने मुझे यह गहरा सदमा पहुंचाने वाली गिफ्ट देने का फैसला किया था.’ मालूम हो कि फिल्म ‘वांटेड’ ने सलमान के डूबते करियर को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाया था.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles