28 C
Jalandhar
Thursday, July 31, 2025
spot_img

Watch: VFX का कमाल नहीं असली हैं Salman Khan के 6 पैक एब्स, इवेंट में एक्टर ने शर्ट खोलकर कर दिया साबित

Salman Khan: बीते दिन सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया. इस इवेंट के दौरान सलमान ने अपने शर्ट के बटन खोलकर अपने सिक्स पैक एब्स भी दिखाए.

Salman Khan at the launch event of Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan showed his six pack abs said its real not made by VFX Watch: VFX का कमाल नहीं असली हैं Salman Khan के 6 पैक एब्स, इवेंट में एक्टर ने शर्ट खोलकर कर दिया साबित

किसी का भाई किसी की जान के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सलमान ने दिखाए अपने सिक्स पैक एब्स ( Image Source : Twitter )

Salman Khan Six- Pack Abs: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ट्रेलर सोमवार को फिल्म की पूरी कास्ट की मौजूदगी में मुंबई में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया. इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान सलमान ने अपनी बॉडी और खासकर अपने सिक्स पैक एब्स के बारे में भी बात की. दरअसल रूमर्स थे कि पास्ट में बड़े पर्दे पर सलमान की बॉडी को रिफाइन करने के लिए वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया था.

ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सलमान ने दिखाए सिक्स पैक एब्स
‘किसी का भाई किसी की जान’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. क्लिप में सलमान अपने सिक्स-पैक एब्स के बारे में फैले रुमर्स पर बात करते हैं. वह सबसे पहले अपनी शर्ट के बटन खोलते नजर आते हैं. इस दौरान सलमान वहां मौजूद लोगों और स्टेज पर उनके साथ खड़ी एक्ट्रेस पूजा हेगड़े की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच अपने सिक्स पैक दिखाते हैं. इसके बाद वे कहते हैं, “तुमको लगता है कि वीएफएक्स से होता है.” सलमान कहते हैं कि पहले उनके चार एब्स थे लेकिन अब छह हो गए हैं. बता दें कि  सलमान खान 57 साल के हैं.

फैन ने शेयर की सलमान की वीडियो
एक फैन ने ट्विटर पर सलमान खान के अपने सिक्स पैक एब्स दिखाने की वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, “ये कॉन्फिडेंस का लेवल है और नफरत करने वालों को गलत साबित कर रहा है. कोई वीएफएक्स नहीं केवल बॉडी बिल्डिंग.”

ट्रेलर के क्लाइमेक्स में शर्टलेस नजर आए सलमान खान
बता दें कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ के ट्रेलर में क्लाइमेक्स में सलमान शर्टलेस नजर आते हैं. उन्हें अपनी ट्रेडमार्क शैली में कुछ हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस करते हुए भी देखा गया. ट्रेलर में अपने सुडौल शरीर की झलक देने से पहले  सलमान ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ शर्टलेस तस्वीरें शेयर की थीं. जिससे उनके फैंस बेहद खुश हो गए थे.

कब रिलीज होगी ‘किसी का भाई किसी की जान’
वहीं ‘किसी का भाई किसी की जान’ की बात करें तो इस फिल्म को फरहाद शामजी ने डायरेक्ट किया है. एक्शन कॉमेडी 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये फिल्म 2014 की तमिल फिल्म ‘वीरम’ की रीमेक है. जिसमें एक ऐसे शख्स की कहानी दिखाई गई है जिसके चार छोटे भाई चाहते हैं कि उसकी शादी हो जाए ताकि वे भी घर बसा सकें.  फिल्म में पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर भी हैं.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles