27.2 C
Jalandhar
Wednesday, July 30, 2025
spot_img

Watch: ऑस्ट्रेलियाई विमान में यात्री और पायलट के बीच हाथापाई, एयरलाइन कंपनी ने की कार्रवाई- जानें पूरा मामला

Australia Flight Brawl: ऑस्ट्रेलियाई विमान में हाथपाई की घटना के बाद एयरलाइंस कंपनी ने कहा है कि मेहमानों और क्रू मेंबर (Crew Members) की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है.

Australia Flight Shows Brawl Between Passenger and Pilot Angers outside Cockpit Video Watch: ऑस्ट्रेलियाई विमान में यात्री और पायलट के बीच हाथापाई, एयरलाइन कंपनी ने की कार्रवाई- जानें पूरा मामला

ऑस्ट्रेलियाई विमान में यात्री और पायलट के बीच हाथापाई (फोटो- @FlightModeblog)

Australian Flight Angers Pilot: ऑस्ट्रेलियाई विमान में यात्री और पायलट (Pilot) के बीच झगड़े का एक मामला सामने आया है. विमान में एक यात्री और पायलट के बीच बहस के बाद हाथापाई की नौबत तक आ गई. दोनों के बीच हाथापाई होने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि कथित तौर पर एक यात्री के अनुचित आचरण के बाद ऑस्ट्रेलियाई पायलट (Australian Pilot) गुस्से में आ गया.

विमान में यात्री और पायलट के बीच हाथापाई का ये वीडियो वर्जिन ऑस्ट्रेलिया (Virgin Australia Flight) की एक फ्लाइट का है. एयरलाइन के अधिकारियों के मुताबिक, यात्री पर प्रतिबंध लगाया गया है.

यात्री और पायलट के बीच हाथापाई

वीडियो में कॉकपिट के बाहर एक यात्री और पायलट के बीच हाथापाई होती दिख रही है. इस बीच एक दूसरे यात्री और एक फ्लाइट अटेंडेंट दोनों को अलग करने की कोशिश करते दिख रहे हैं. कहा जा रहा है कि पैसेंजर के गलत व्यवहार की वजह से पहले बहस हुई और फिर पायलट काफी नाराज हो गया. बहस के बाद दोनों के बीच हाथापाई की घटना हुई.

विमान में कॉकपिट के बाहर झगड़ा

स्काईन्यूज की रिपोर्ट मुताबिक वीडियो वर्जिन ऑस्ट्रेलिया की एक फ्लाइट का है और कॉकपिट के बाहर एक यात्री और पायलट के बीच तनाव की ओर संकेत करता है. वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि दोनों के बीच हाथापाई हो रही है. इस बीच एक अन्य यात्री और एक फ्लाइट अटेंडेंट बीच बचाव के लिए आते हैं. इस बीच कई और यात्री दोनों के बीच झगड़े को देखने के लिए पहुंच गए थे.

आरोपी पैसेंजर पर हुई कार्रवाई

विमान में पैसेंजर के कथित तौर पर सहयोग करने से इनकार करने के बाद पायलट ने उस यात्री को बाहर निकलने को कहा. स्काई न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि शुरुआत में यात्री ने विमान उतरने से मना कर दिया. बाद में पायलट की ओर से कर्मचारियों को पुलिस बुलाने के लिए कहने पर वह जाने के लिए तैयार हो गया. एयरलाइन के अधिकारियों ने कहा कि उस व्यक्ति को उसके खराब व्यवहार के कारण हटा दिया गया था और उस पर यात्रा प्रतिबंध लगाए गए.

एयरलाइंस कंपनी ने कहा है कि मेहमानों और क्रू मेंबर (Crew Members) की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है और वर्जिन ऑस्ट्रेलिया (Virgin Australia Flight) की उड़ानों में किसी भी प्रकार के गलत व्यवहार को हम सहन नहीं करेंगे.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles