DCW Chairperson Swati Maliwal: स्वाति मालीवाल ने कहा है कि मेरा हाल भी अंजलि जैसा ही होता, लेकिन भगवान ने जान बचाई. मालीवाल को कार चालक ने 10-15 मीटर तक घसीटा था.
(स्वाति मालीवाल के साथ घटना का वीडियो, फोटो क्रेडिट-निशांत चतुर्वेदी)
Delhi News: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Delhi Women Commission Chairperson Swati Maliwal) के साथ हुई घटना का वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक कार चालक उनसे पूछ रहा है कि आपको कहां जाना है जिसपर मालीवाल कह रही हैं कि मुझे घर जाना है, मेरे रिश्तेदार आ रहे हैं. इसके बाद आरोपी दोबारा से लौटकर आता है और उनसे फिर से छोड़ने के लिए पूछता दिखाई दे रहा है. इसपर उन्होंने पूछा कि कहां छोड़ोगे? अभी तो बात हुई जब मैंने आपको बताया था कि मेरे रिश्तेदार आ रहे हैं. दूसरी बार घूमकर आए ड्राइवर के पास पहुंचकर मालीवाल लगातार पूछ रही हैं कि कहां छोड़ोगे. वे कह रही हैं कि मैंने आपको बार बार कहा कि मुझे कहीं नहीं छोड़ना है.
क्या कहा था मालीवाल ने
स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि, कल देर रात मैं दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात का जायजा ले रही थी. एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में मुझसे छेड़छाड़ की और जब मैंने उसे पकड़ा तो गाड़ी के शीशे में मेरा हाथ बंद कर मुझे घसीटा. भगवान ने जान बचाई. यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं, तो हाल सोच लीजिए.
अंजलि जैसा होता हाल-मालीवाल
बता दें कि बदसलूकी का शिकार हुईं मालीवाल ने कहा है कि मेरा हाल भी अंजलि जैसा ही होता, लेकिन भगवान ने जान बचाई. मालीवाल को एक कार चालक ने 10-15 मीटर तक घसीटा था. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मालीवाल का आरोप है कि सुरक्षा के हालात का जायजा लेते वक्त कार चालक ने उनसे छेड़छाड़ की. वीडियो सामने आने के बाद हंगामा मच गया है. दिल्ली पुलिस और यहां महिलाओं की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं. घटना के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्ली की कानून-व्यवस्था को लेकर उप राज्यपाल पर निशाना साधा है.