27.3 C
Jalandhar
Tuesday, July 29, 2025
spot_img

‘वॉटर विजन 2047 अगले 25 सालों की महत्वपूर्ण यात्रा का विजन है’- जल मंत्रियों के सम्मेलन में बोले PM मोदी

PM Modi ने कहा कि वॉटर सिक्योरिटी पर अभूतपूर्व काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा, “वॉटर विजन @2047 अगले 25 सालों की महत्वपूर्ण यात्रा का विजन है. सभी सरकारें एक सिस्टम की तरह काम करें.”

PM Modi On Water Ministers Conclave and Water Vision 2027 'वॉटर विजन 2047 अगले 25 सालों की महत्वपूर्ण यात्रा का विजन है'- जल मंत्रियों के सम्मेलन में बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Image Source : PTI File Photo)

PM Modi News: जल मंत्रियों के सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जल मंत्रियों का पहला सम्मेलन अपने आप में महत्वपूर्ण है. पीएम मोदी ने कहा कि वॉटर सिक्योरिटी पर अभूतपूर्व काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा, “वॉटर विजन @2047 अगले 25 सालों की महत्वपूर्ण यात्रा का विजन है. सभी सरकारें एक सिस्टम की तरह काम करें.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, “राज्यों में भी विभिन्न मंत्रालय जैसे जल.. सिंचाई… उसी प्रकार से शहरी विकास, आपदा प्रबंधन… सबके बीच संवाद और क्लैरिटी होना बहुत जरूरी है.” पीएम मोदी ने ये भी कहा कि हमारा संवैधानिक व्यवस्था में पानी का विषय, राज्यों के नियंत्रण में आता है.

‘जल संरक्षण से ज्यादा लोगों को जोड़ना होगा’

उन्होंने संबोधन में कहा कि जल संरक्षण के लिए राज्यों के प्रयास, देश के सामूहिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में बहुत सहायक होंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि जल संरक्षण से जुड़े अभियानों में जनता को, सामाजिक संगठनों को, सिविल सोसाइटी को भी ज्यादा से ज्यादा साथ लाना होगा.

 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इंडस्ट्री और खेती – दोनों सेक्टर्स को ही पानी की कितनी जरूरत है होती है. हमें इन दोनों ही सेक्टर्स से जुड़े लोगों में विशेष अभियान चलाकर इन्हें वॉटर सिक्योरिटी के प्रति जागरूक करना चाहिए.

Per Crop More Crop अभियान

जल मंत्रियों को संबोधित करते हुए पीएम ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत सभी राज्यों में तेजी से काम हो रहा है. इसके अंतर्गत Per Crop More Crop अभियान की शुरुआत की गई थी.” उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के लिए केंद्र ने अटल भूजल संरक्षण योजना को शुरू किया है. ये एक संवेदनशील अभियान है और इसे उतनी ही संवेदनशीलता से आगे बढ़ाने की जरूरत है.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles