31.1 C
Jalandhar
Thursday, July 31, 2025
spot_img

आज से एक्टिव हो रहा डब्ल्यूडी:चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में कल से बारिश के आसार, गिरेगा तापमान

रोहतक में बच्चे को धूप 
से बचाती एक महिला। - Dainik Bhaskar
रोहतक में बच्चे को धूप से बचाती एक महिला।

चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में एक बार फिर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो रहा है। इससे 18 से 20 अप्रैल तक तीन दिन गरज और चमक के साथ कई जगह बारिश के आसार हैं। चंडीगढ़ में सोमवार को कुछ क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे।

इससे तापमान में गिरावट आएगी। पंजाब की अनाज मंडियों में 19.92 लाख मीट्रिक टन गेहूं खुले आसमान के नीचे ही पड़ा है। इनमें से 3.66 लाख मीट्रिक टन गेहूं की अभी खरीद नहीं हुई है जबकि 16.26 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद के बाद लिफ्टिंग के इंतजार में है।

पंजाब में अनाज मंडियों में गेहूं के अंबार लग गए हैं। अब तक 1916 अनाज मंडियों में 23.00 लाख मीट्रिक टन गेहूं अनाज मंडियों में आ चुका है। 19.34 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है।

वहीं हिमाचल में अगले 5 दिनों तक 6 जिलों बिलासपुर, कांगड़ा, शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा में भारी बारिश की संभावना है। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ ने दस्तक दे दी है। इसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलो में कहीं भारी बारिश, ओलावृष्टि और पहाड़ों पर हिमपात होने के आसार हैं।

3 दिन में बिजली खपत 50 लाख यूनिट बढ़ी

हरियाणा में लू ने भी दस्तक दे दी है। रविवार को 11 जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार चला गया। हिसार के बालसमंद में यह सर्वाधिक 43.1 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, गर्मी के कारण बिजली की खपत तीन दिन में ही 51 लाख यूनिट बढ़ गई है।

बिजली की कुल खपत 15.10 करोड़ यूनिट पर पहुंच गई है। खपत के साथ बिजली के कट बढ़ गए हैं। बिजली निगमों के चेयरमैन पीके दास के अनुसार, बिजली विभाग कुल खपत में से 10 से 12% शाॅर्ट टर्म बिजली खरीद रहा है।चंडीगढ़| हरियाणा में लू ने भी दस्तक दे दी है।

रविवार को 11 जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार चला गया। हिसार के बालसमंद में यह सर्वाधिक 43.1 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, गर्मी के कारण बिजली की खपत तीन दिन में ही 51 लाख यूनिट बढ़ गई है।

बिजली की कुल खपत 15.10 करोड़ यूनिट पर पहुंच गई है। खपत के साथ बिजली के कट बढ़ गए हैं। बिजली निगमों के चेयरमैन पीके दास के अनुसार, बिजली विभाग कुल खपत में से 10 से 12% शाॅर्ट टर्म बिजली खरीद रहा है।

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles