31 C
Jalandhar
Wednesday, July 30, 2025
spot_img

‘नेताओं के लिए बलि का बकरा हैं हम…’, बॉलीवुड में बैन होने पर फिर भड़कीं माहिरा खान, कह डाली ये बड़ी बात

Mahira khan On Bollywood: शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘रईस (Raees) में काम कर चुकी माहिरा खान को दोबारा बॉलीवुड में काम नहीं मिला. हालांकि इंटरनेशनल इवेंट्स में वह बॉलीवुड स्टार्स से मिलती रहती हैं.

mahira khan talks about working in bollywood and meeting with indian stars in other countries 'नेताओं के लिए बलि का बकरा हैं हम...', बॉलीवुड में बैन होने पर फिर भड़कीं माहिरा खान, कह डाली ये बड़ी बात

बॉलीवुड एक्सपीरियंस पर बोलीं माहिरा खान

Mahira khan On Bollywood: पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान अपनी दमदार एक्टिंग और बेबाकी के लिए खास पहचान रखती हैं. माहिरा की न सिर्फ पड़ोसी देश बल्कि हिंदुस्तान में भी जबरदस्त फैन-फॉलोइंग है. इन दिनों अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म मौला जट (Maula Jatt) की सफलता को एंजॉय कर रही माहिरा ने बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों के बैन (Pakistani Actors Banned) होने के मुद्दे पर भड़ास निकाली है.

भारत में बैन हैं पाकिस्तानी कलाकार
‘उरी हमले’ के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के कारण पाकिस्तानी एक्टर्स और सिंगर्स को भारत में काम करने से बैन कर दिया गया था. इसी वजह से साल 2017 में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘रईस (Raees) में काम कर चुकीं माहिरा खान को दोबारा बॉलीवुड में काम नहीं मिला है. हालांकि इंटरनेशनल इवेंट्स में वह बॉलीवुड स्टार्स से मिलती रहती हैं. इस मुद्दे पर एक्ट्रेस ने अपनी राय दी है. उन्होंने कहा कि, भारतीय और पाकिस्तानी दोनों ही कलाकार ‘बलि का बकरा’ बनाए जाते हैं.

एक्ट्रेस ने वैराइटी (Variety) नाम की वेबसाइट को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “कलाकारों को भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी “सॉफ्ट टारगेट” माना जाता है. यूं कहिए कि दोनों देशों के कलाकार राजनेताओं के लिए बलि का बकरा है. ”

हम एक-दूसरे की रक्षा कर रहे हैं
भारत में काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘भारत में काम करने का मेरा समय सबसे अद्भुत था.. मैं अभी भी बहुत से लोगों के संपर्क में हूं और वहां बहुत प्यार है. दुर्भाग्य से, हम सॉफ्ट टारगेट हैं, चाहे हम यहां पाकिस्तान में हों, चाहे वे वहां भारत में हों, क्योंकि हम कलाकार हैं, और हम कला के उस धागे से जुड़े हुए हैं, जो एक-दूसरे से कहीं न कहीं मिलते हैं. इसलिए हम किसी भी चीज से ज्यादा एक-दूसरे का ख्याल रखने की कोशिश कर रहे हैं. अब भी, हम सोशल मीडिया पर जो कुछ भी लिखते हैं, उससे बहुत सावधान रहते हैं. ऐसा नहीं है कि हम एक दूसरे से बात नहीं करते, ऐसा नहीं है कि हम एक-दूसरे को बर्थडे विश नहीं करते. ऐसा नहीं है कि हम अलग-अलग देशों में एक-दूसरे से नहीं मिलते.यह सिर्फ इतना है कि हम सच में केवल अपनी रक्षा नहीं कर रहे हैं बल्कि एक दूसरे की रक्षा कर रहे हैं.”

 

राजनेताओं को ‘बलि का बकरा’ चाहिए
माहिरा ने आगे कहा कि इसके पीछे खासतौर से राजनीति है. “दुर्भाग्य से, यह पॉलिटिक्स है, यह एक पर्सनल समस्या नहीं है. दोनों तरफ ही जब किसी को ‘बलि का बकरा’ चाहिए होगा हम हमेशा सबसे पहले होंगे.. लेकिन यह बेहतर हो जाता है. मान लीजिए कि अगर सत्ता में कोई है जो हमें सॉफ्ट टारगेट के रूप में इस्तेमाल नहीं करे तो बहुत अच्छा होगा. क्या आप दोनों देशों के बीच कला के मामले में साथ काम करने की कल्पना कर सकते हैं? यह कितना प्यारा होगा.”

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles