
हिमाचल में मंगलवार रात को तेज तूफान, भारी ओलावृष्टि और बारिश हुई, वहीं लाहौल और चंबा में बुधवार को बर्फबारी हुई। वहीं पंजाब में मंगलवार देर रात आए तूफान व बारिश से कई पेड़, बिजली के खंभे उखड़ गए। संगरूर में निर्माणाधीन मकान की दीवारें गिरने से एक की मौत हो गई। वहीं हरियाणा में मंगलवार देर रात व बुधवार तड़के अधिकतर जिलों में बारिश हुई। कुछ क्षेत्रों में ओले भी गिरे। 30-40 किमी. प्रति घंटे की गति से आंधी चली। इससे 455 पेड़ और 330 बिजली के खंभे गिर गए। सिरसा में 10 ट्रांसफार्म भी गिरे हैं। इससे कई घंटों तक बिजली सप्लाई बाधित रही। पंजाब व हरियाणा में मौसम में बदलाव से अधिकतम तापमान में 10° तक की गिरावट आई।
मौसम बदला क्योंकि पाकिस्तान और पंजाब के पास बना है हवाओं का चक्रवात सिस्टम
आईएमडी चंडीगढ़ के डायरेक्टर डॉ. मनमोहन सिंह के अनुसार पंजाब में 28 मई तक भीषण गर्मी से राहत रहेगी। इस मौसम के बदलने के पीछे कारण यही है कि एक हवाओं का चक्रवात सिस्टम पाकिस्तान और पंजाब के पास बना है, जिससे यहां पर बादल बने और हवा में नमी मिलने से बारिश देखने को मिलेगी।
देर रात पंजाब-चंडीगढ़ में बारिश..
बुधवार देर रात फिर पंजाब के कई जिलों और चंडीगढ़ में तेज बारिश हुई। पंजाब में 25 मई को भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।