30.3 C
Jalandhar
Monday, July 7, 2025
spot_img

WEF Report: कंपनियों के निवेश प्लान में बढ़ी साइबर सुरक्षा, अगले 2 साल होंगे विनाशकारी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

विश्व आर्थिक मंच की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि, साइबर सुरक्षा से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आ रही है. अगले 2 साल साइबर सुरक्षा के लिए विनाशकारी साबित हो सकते है. जानें क्या है रिपोर्ट….

WEF Report World Economic Forum at its Annual Meeting 2023 Cyberattack In Two Years WEF Report: कंपनियों के निवेश प्लान में बढ़ी साइबर सुरक्षा, अगले 2 साल होंगे विनाशकारी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

साइबर सुरक्षा एक रिपोर्ट (Pic: Freepik.Com)

World Economic Forum Report: देश और दुनिया में साइबर सुरक्षा (Cyber ​​Security) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) ने अपनी एक रिपोर्ट में इसका खुलासा किया है. कंपनियों में साइबर सुरक्षा को लेकर गंभीरता बरतने के संकेत दिए हैं. साथ ही रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि, दुनियाभर की कंपनियों को अगले दो सालों के लिए साइबर सुरक्षा पर फोकस रखने की जरूरत है. ये आने वाले दो साल में साइबर सुरक्षा के लिए विनाशकारी साबित हो सकते हैं. यानि जमकर साइबर हमले होने की आशंका जताई जा रही है. जानें क्या है रिपोर्ट में खास….

ये है डब्ल्यूईएफ की रिपोर्ट

विश्व आर्थिक मंच (WEF) द्वारा अपनी वार्षिक बैठक-2023 में एक रिपोर्ट पेश की है. इसमें यह जानकारी सामने आ रही है कि देश और दुनिया की कंपनियों के निवेश फैसलों में साइबर सुरक्षा की भूमिका तेजी से बढ़ती जा रही है. बड़ी संख्या में कंपनियों को लग रहा है कि वैश्विक भू-राजनीतिक अस्थिरता अगले 2 सालों में विनाशकारी साइबर हमले की वजह बन सकती है.

आकलन में जुटी कंपनी

रिपोर्ट के मुताबिक, इस सर्वेक्षण में शामिल आधी कंपनियों को लग रहा है कि मौजूदा हालातों को देखकर वे अपने कारोबार वाले देशों का दोबारा मूल्यांकन करें. ताकि उनको होने वाले नुकसान का पहले से अंदाजा लग जाए. WEF के इस सर्वेक्षण में 93 प्रतिशत से अधिक साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ (Cyber Security Specialist) और 86 प्रतिशत बड़े कारोबारी हस्तियों ने भाग लिया है. उनका कहना है कि ‘अगले 2 साल में एक बड़ी और विनाशकारी साइबर घटना का दौर सामने आ सकता है. बताया जा रहा है कि कर्मचारियों के कौशल में अंतर भी समाज के लिए एक बड़ा जोखिम साबित हो रहा है. वैश्विक साइबर सुरक्षा परिदृश्य-2023 के निष्कर्ष में 300 से अधिक विशेषज्ञों की राय शामिल की गई है.

कुशल लोगों की कमी

WEF की इस रिपोर्ट को एक्सेंचर के सहयोग से तैयार किया गया है. इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जागरूकता और जरूरी तैयारी से संगठनों को साइबर जोखिम से निपटने में काफी मदद मिलती है. कुशल विशेषज्ञों की कमी को दूर करने की जरूरत पर जोर दिया है. करीब 34 प्रतिशत साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि उनकी टीम में कुछ कुशल लोगों की कमी है, जबकि 14 प्रतिशत ने कहा कि उनके पास कौशल की काफी कमी है. इस तरह की समस्या ऊर्जा उपयोगिताओं जैसे प्रमुख क्षेत्रों में अधिक स्पष्ट है.

 

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles