Neil Bhatt Neha Sargam Relationship: एक वक्त था, जब टिनसेल टाउन के फेवरेट कपल्स में से एक नील भट्ट और नेहा सरगम की लव स्टोरी की खूब चर्चा थी, लेकिन शादी से पहले ही दोनों अलग हो गए थे.
रामायण फेम नील भट्ट और नेहा सरगम की लव स्टोरी (फोटो क्रेडिट- ट्विटर)
Neil Bhatt Relationship With Neha Sargam: छोटे पर्दे पर कई जोड़ियां बनीं और बिगड़ीं. एक साथ काम करते-करते सेलेब्स अक्सर एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं. कई बार उनका रिश्ता जिंदगी भर का होता है और कभी-कभी उनका रिलेशनशिप शादी तक पहुंचने के बाद भी वे अलग हो जाते है. टिनसेल टाउन में भी एक ऐसा कपल रह चुका है, जिसने अपनी क्यूट केमिस्ट्री से कपल गोल्स दिया, लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला. हम बात कर रहे हैं नील भट्ट और नेहा सरगम (Neil Bhatt Neha Sargam Relationship) की.
नील भट्ट और नेहा सरगम की लव स्टोरी
नील भट्ट (Neil Bhatt) और नेहा सरगम (Neha Sargam) टीवी के सबसे चर्चित कपल हुआ करते थे. उन्होंने भले ही एक-दूसरे संग अपने रिश्ते को दुनिया के सामने कबूल नहीं किया था, लेकिन उनकी साथ में मौजूदगी, पार्टी, रोमांटिक तस्वीरें और डिनर डेट देख साफ पता चलता था कि वे प्यार में हैं. उनकी मुलाकात साल 2012 में आए टीवी शो ‘रामायण: सबके जीवन का आधार’ (Ramayan: Sabke Jeevan Ka Aadhar) के सेट पर हुई थी.