26.5 C
Jalandhar
Saturday, November 15, 2025
spot_img

निर्मला सीतारामन ने बजट भाषण में बाजरे को ‘श्री अन्न’ क्यों कहा? PM मोदी ने बताई वजह

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने बजट भाषण में बाजरे को ‘श्री अन्न’ कहा था और इस पर काफी जोर भी दिया था. अब प्रधानमंत्री मोदी ने इसके पीछे की वजह बताई है, जो काफी दिलचस्प है.

nirmala sitharaman named millets as sri anna PM Modi Disclosed reason निर्मला सीतारामन ने बजट भाषण में बाजरे को 'श्री अन्न' क्यों कहा? PM मोदी ने बताई वजह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Image Source : PTI)

PM Modi On Sri Anna: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन (Nirmala Sitharaman) ने अपने बजट भाषण में बाजरे को ‘श्री अन्न’ कहा था. अब प्रधानमंत्री  ने इसके पीछे के तर्क का खुलासा किया है. तुमकुरु जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि यह नाम कर्नाटक (karnataka) से लिया गया है, जहां बाजरे को ‘सीरी धान्य’ कहा जाता है, जो ‘श्री धान्य’ कहने का बोलचाल का तरीका है.

उन्होंने कहा, “कर्नाटक के लोग ‘मोटे अनाज’ (बाजरा) के महत्व को समझते हैं. यही कारण है कि आप सभी इसे ‘सीरी धान्य’ कहते हैं. कर्नाटक के लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए देश बाजरे को आगे बढ़ा रहा है.” पीएम मोदी ने आगे कहा कि अब बाजरा देशभर में ‘श्री अन्न’ के नाम से जाना जाएगा. उन्होंने कहा, ‘श्री अन्न’ का मतलब सभी खाद्यान्नों में सबसे अच्छा है.”

PM मोदी की इस बात उत्साहित हो गए लोग

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि कर्नाटक रागी (मड़िया), नवाने (फॉक्सटेल बाजरा), सामे (थोड़ा बाजरा), हरका (कोदो), कुरालू (ब्राउनटॉप बाजरा), उडालू (बार्नयार्ड बाजरा), बरगु (प्रोसो बाजरा), सज्जे (पर्ल बाजरा) और बिली जोला (बड़ा बाजरा) का उत्पादन कर रहा है. जनसभा में जब पीएम मोदी ने जैसे ही ‘रागी’ का जिक्र किया तो लोगों ने खूब जोर से तालियां बजाईं, क्योंकि ये स्थानीय लोकप्रिय भोजन है.

 

पीएम मोदी ने जनसभा में कहा कि रागी मुद्दे (Raagi Balls) और रागी रोटी का स्वाद कौन भूल सकता है? इस साल के बजट में ‘श्री अन्न’ के उत्पादन पर बहुत जोर दिया गया है, जो कर्नाटक के सूखाग्रस्त क्षेत्रों के सीमांत किसानों की बहुत मदद करेगा.

‘श्री अन्न’ का अर्थ क्या है?

कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, बाजरा को कर्नाटक में ‘श्री धान्य’ कहा जाता है, क्योंकि यह न केवल स्वादिष्ट और पोषण से भरपूर होता है, बल्कि इसमें ढेर सारे औषधीय गुण भी होते हैं. पीएम ने जनसभा में बताया कि ‘श्री अन्न’ का अर्थ है एक अनाज जिसमें दैवीय कृपा हो.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles