28 C
Jalandhar
Thursday, July 31, 2025
spot_img

Alia Bhatt को ‘Aamir Khan’ कहकर क्यों पुकारते हैं Varun Dhawan? एक्टर ने बताई दिलचस्प वजह

Varun Dhawan Alia Bhatt: वरुण धवन और आलिया भट्ट ने एक साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. दोनों अच्छे दोस्त भी हैं. दर्शकों ने फिल्मी पर्दे पर इनकी जोड़ी को खूब पसंद किया.

Varun Dhawan gave an interesting reason why he  call Alia Bhatt as Aamir Khan Alia Bhatt को 'Aamir Khan' कहकर क्यों पुकारते हैं Varun Dhawan? एक्टर ने बताई दिलचस्प वजह

वरुण धवन आलिया भट्ट ( Image Source : Varun Dhawan Instagram )

Varun Dhawan Alia Bhatt: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को हाल ही में एक इवेंट में साथ नजर आए. 2012 में दोनों ने एक साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. ये सितारे अपने फैंस के बीच वारिया के नाम से मशहूर हैं. हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, वरुण और आलिया ने अपने दोस्ती की एक झलक दी.

आलिया भट्ट को आमिर खान क्यों बुलाते थे वरुण धवन 

इवेंट में आलिया भट्ट के निक नामों के बारे में बात करते हुए, वरुण ने कहा, ‘उनके काफी निक नेम हैं. मैं उन्हें ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के दौरान अलू कहता था. लंबे समय तक, मैं उन्हें आमिर खान बुलाता था, क्योंकि जब वो 20-21 के आसपास थीं, तो उनका ड्रेसिंग सेंस आमिर खान की तरह ही था. वो हाई वेस्ट जींस पहनती थीं और शॉर्ट में टक करती थीं. उनका स्वैग काफी हद तक आमिर जैसा था और वो एक परफेक्शनिस्ट भी हैं.’

आलिया भट्ट और वरुण धवन आखिरी बार 2019 में करण जौहर की फिल्म ‘कलंक’ में एक साथ नजर आए थे. मल्टीस्टारर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी.

 

स्टूडेंट ऑफ द ईयर से शुरू किया था दोनों ने करियर

दोनों से ये भी सवाल किया गया कि वो अगली बार साथ स्क्रीन स्पेस कब शेयर करेंगे. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आलिया ने कहा, ‘वरुण बहुत व्यस्त हैं, उनके पास डेट्स नहीं हैं.’ इस पर वरुण ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, ‘हां मैं बहुत व्यस्त हूं, मेरा अभी-अभी बच्चा हुआ है.’ इसके बाद आलिया ने कहा, ‘हमने कई बार इस पर चर्चा की है. जब भी हम स्क्रीन पर एक साथ आए हैं, तो वो काफी शानदार रहा है. फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. कोई अच्छा प्रोजेक्ट होगा तो जरूर साथ काम करेंगे.’

बता दें, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और वरुण धवन (Varun Dhawan) ने करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया था. आलिया की अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ है जिसमें वो रणवीर सिंह के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. वहीं वरुण धवन की बात करें तो ‘सिटाडेल’ वेब सीरीज के अलावा फिल्म ‘बवाल’ में वो जाह्नवी कपूर संग स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles