36.9 C
Jalandhar
Saturday, July 12, 2025
spot_img

अखिलेश के नए प्रयोग से समाजवादी पार्टी के सवर्ण नेताओं में छटपटाहट क्यों है?

समाजवादी पार्टी के भीतर 85 वर्सेज 15 की बात फिर से शुरू हो गई है. यह मांग राम मनोहर लोहिया काल से ही चली आ रहा है, लेकिन मुलायम ने अपनी राजनीति में सबको साधकर रखा.

Akhilesh Yadav New Formula how comfortable SP upper caste leaders In UP Politics abpp अखिलेश के नए प्रयोग से समाजवादी पार्टी के सवर्ण नेताओं में छटपटाहट क्यों है?

सपा कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव (Photo- PTI)

लोकदल में विभाजन के बाद मुलायम सिंह ने 1992 में समाजवादी पार्टी का गठन किया था. मुसलमान, यादव और अन्य पिछड़ा जातियों को आधार बनाकर राजनीति करने वाले मुलायम सबको साथ लेकर चलते थे. उनके वक्त में यादव और मुसलमान जहां संगठन और सरकार में हावी रहते थे, वहीं सवर्ण नेताओं की भी तूती बोलती थी.

मुलायम ने जब सपा का गठन किया तो उस वक्त उनकी टीम में जनेश्वर मिश्रा, रेवती रमन सिंह, किरणमय नंदा, मोहन सिंह और बृजभूषण तिवारी जैसे कद्दावर सवर्ण नेता थे. बाद में अमर सिंह और माता प्रसाद पांडेय जैसे अगड़ी जाति के नेता भी सपा में काफी मजबूत हुए.

सपा में रहते जनेश्वर मिश्र केंद्र में मंत्री बने. बृजभूषण तिवारी और किरणमय नंदा सपा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद तक पहुंचे. रेवती रमण सिंह और मोहन यादव मुलायम के दौर में राष्ट्रीय महासचिव हुआ करते थे. अखिलेश यादव की सरकार में माता प्रसाद पांडेय विधानसभा अध्यक्ष बनाए गए और अमर सिंह को पार्टी का संचालक माना जाता था.

 

(Source- Social Media)

अखिलेश की नई रणनीति क्या है?
मिशन 2024 में जुटे अखिलेश यादव एक फिर नई रणनीतिक प्रयोग कर रहे हैं. सपा प्रमुख ओबीसी, दलित और मुस्लिम का गठजोड़ बनाकर बीजेपी के रथ रोकने की तैयारी में हैं. इस संदर्भ में हाल ही में अखिलेश यादव ने 3 बड़े फैसले किए हैं.

1. सपा की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी- समाजवादी पार्टी ने हाल ही में नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की है. कार्यकारिणी में 15 महासचिवों को नियुक्त किया गया है, जिसमें एक भी सवर्ण नेता नही हैं. कार्यकारिणी के टॉप-19 में एक उपाध्यक्ष का पद सवर्ण समुदाय से आने वाले किरणमय नंदा को मिला है.

राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल कुल 64 चेहरों में 11 यादव, 8 मुस्लिम, 5 कुर्मी, 7 दलित, चार ब्राह्मण और 16 अति पिछड़े वर्ग के लोगों को शामिल किया गया है.

2. मानस विवाद पर स्वामी का बचाव- रामचरित मानस को लेकर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने विवादित बयान दिया तो शुरू में सपा बैकफुट पर चली गई, लेकिन अखिलेश स्वामी के बचाव में उतर आए. अखिलेश ने कहा कि रामचरित मानस की चौपाई गलत है और मुख्यमंत्री को खुद इसके बारे में पढ़ना चाहिए.

अखिलेश ने इसके कुछ दिन बाद सपा की कार्यकारिणी की घोषणा की और इसमें स्वामी को राष्ट्रीय महासचिव बना दिया.

3. शुद्र पॉलिटिक्स का एजेंडा सेट- रामचरित मानस को लेकर जब विवाद भड़का तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीतांबरी देवी मंदिर के बाहर अखिलेश को काला झंडा दिखाया. अखिलेश ने इसे तुरंत मुद्दा बनाया.

पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश ने पूछा कि बताइए मुझे मंदिर क्यों नहीं जाने दिया गया? क्या मैं शूद्र हूं? दरअसल, शूद्र पॉलिटिक्स के जरिए अखिलेश की नजर उन 10 फीसदी दलित वोटरों पर है, जो 2022 में बीएसपी से शिफ्ट होकर बीजेपी में चला गया.

संगठन के भीतर उबाल
अखिलेश यादव के नई रणनीति के बीच पार्टी के भीतर सियासी उबाल उफान पर है. कार्यकारिणी गठन के बाद पूर्वांचल के कद्दावर नेता ओम प्रकाश सिंह का एक ट्वीट वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने एक शेर के जरिए नाराजगी जाहिर की थी.

ओम प्रकाश सिंह ने लिखा था- ‘ये अलग बात है, मैंने कभी जताया नहीं. मगर तू यह न समझ, तूने दिल दुखाया नहीं.’ हालांकि, शेर वायरल होने के कुछ देर बात ही सिंह ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया.

प्रयागराज की तेजतर्रार नेता रिचा सिंह भी सोशल मीडिया पर पार्टी के बड़े नेताओं को खिलाफ मोर्चा खोल रखी है. रिचा स्वामी प्रसाद और दलित नेता इंद्रजीत सरोज पर पार्टी को नुकसान पहुंचाने का आरोप भी लगा चुकी हैं.

सपा में सवर्ण नेताओं की मुखरता को पार्टी के भीतर सियासी उबाल के तौर पर ही देखा जा रहा है.

2022 का प्रयोग फेल, तब अखिलेश ने कतरा पर
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवाद पार्टी ने 79 सवर्णों को टिकट दिया था. बीजेपी (173) और बीएसपी (110) के मुकाबले यह आंकड़ा कम था. 79 टिकट देने के बावजूद सपा से सिर्फ 10 सवर्ण नेता ही जीत पाए.

सपा टिकट पर 5 ब्राह्मण, 4 राजपूत और 1 भूमिहार समुदाय से आने वाले उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की. पवन पांडे, विनय शंकर तिवारी और पूजा शुक्ला जैसे सवर्ण नेताओं को हार का सामना करना पड़ा.

वहीं दूसरी ओर पश्चिम यूपी और बुंदेलखंड में दलित और गैर-ओबीसी वोटर्स बीजेपी में चले गए. इसलिए अखिलेश इस बार रणनीति में बदलाव कर रहे हैं.

संकट में आगे की राह
पिछड़ा और सवर्ण की राजनीति में जिस तरह सपा का स्टैंड है. ऐसे में पार्टी के भीतर सवर्ण नेताओं को भविष्य की चिंता भी सताने लगी है. 2019 लोकसभा में सपा ने 37 में से करीब 5 सीटों पर सवर्ण समुदाय से आने वाले लोगों को टिकट दिया था. हालांकि, सभी की हार हुई.

इस बार भी पार्टी के भीतर कई दावेदार लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है. ऐसे में उनके सामने 2 महत्वपूर्ण सवाल है.

1. सपा लोकसभा में कितने सीटों पर सवर्ण उम्मीदवारों को टिकट देगी?
2. अखिलेश की इस रणनीति से नाराज सवर्ण पार्टी को वोट देंगे?

इस दोनों सवालों का फैसला तो 2024 में होना है, लेकिन पार्टी के भीतर सवर्ण नेताओं की छटपटाहट है कि अपने भविष्य की चिंता सता रही है.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles