
पंजाब के मुक्तसर में ससुरालियों से परेशान होकर विवाहिता ने जहर निगल कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। साथ ही मृतका के भाई की शिकायत पर थाना सिटी पुलिस ने पति व सास के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
8 साल पहले हुई थी बहन की शादी
इस संबंध में पुलिस को दी शिकायत में कुलवंत सिंह निवासी मुक्तसर ने बताया कि उसकी बहन सरबजीत कौर का विवाह 8 साल पहले गुरप्रीत सिंह निवासी रहुडियावाली के साथ हुआ था। उसने बताया कि पति व सास उसे बेटी होने का ताना मारते थे। पति व सास ने बहन को मानसिक परेशान करके रखा था। जिससे तंग आकर बहन ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयानों पर पति गुरप्रीत सिंह व उसकी मां मनप्रीत कौर के विरुद्ध मामला दर्ज कर ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

