28 C
Jalandhar
Thursday, July 31, 2025
spot_img

World Boxing Championship: निकहत दूसरी बार बनीं वर्ल्ड चैंपियन, भारत को तीसरा गोल्ड मेडल

World Boxing Championship: निकहत जरीन लगातार दूसरी बार विश्व चैंपियन बन गई हैं. उन्होंने 48-50 50 किलोग्राम वेट कैटेगरी में वियतनाम की मुक्केबाज को हराकर स्वर्ण पदक जीता. उनसे पहले शनिवार को भारत ने 2 गोल्ड मेडल जीते थे.

भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन दूसरी बार बनीं विश्व चैंपियन. (BFI Twitter)

भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन दूसरी बार बनीं विश्व चैंपियन. (BFI Twitter)

हाइलाइट्स

भारत को वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मिला तीसरा गोल्ड मेडल
निकहत जरीन ने 50 किलो भार वर्ग में जीता स्वर्ण पदक

नई दिल्ली. महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत को तीसरा गोल्ड मेडल मिल गया है. निकहत जरीन ने 48-50 किग्रा वेट कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता है. निकहत ने वियतनाम की न्यूगेन थी ताम को फाइनल में मात दी. ये उनका वर्ल्ड चैंपियनशिप में लगातार दूसरा गोल्ड मेडल है. निकहत से पहले शनिवार को नीतू गंघास (45-48 किग्रा) और स्वीटी बोरा ने (75-81 किग्रा) वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता था. ये निकहत जरीन का वर्ल्ड चैंपियनशिप में दूसरा गोल्ड मेडल है. उन्होंने पिछले साल 52 किलो ग्राम वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता था.

पहले राउंड में निकहत पूरी तरह से हावी रहीं थीं. उन्होंने विपक्षी मुक्केबाज को कोई मौका ही नहीं दिया. पहले राउंड में ही उन्होंने 5-0 की बढ़त बना ली थी. दूसरे राउंड में जरूर पहली बार विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचीं वियतनाम की मुक्केबाज ने वापसी की. लेकिन, निकहत ने भी मौके पड़ने पर विपक्षी मुक्केबाज पर अपने पंच बरसाए. हालांकि, दूसरा राउंड वियतनाम की मुक्केबाज ने 3-2 से जीता.

तीसरा राउंड भी कांटे का रहा. निकहत और वियतनाम की मुक्केबाज ने पूरा दम दिखाया. निकहत ने कोच के बताए रास्ते पर चलते हुए विपक्षी मुक्केबाज से दूरी बनाकर शानदार अपरकट और जैब लगाए. इसके बाद रेफरी ने मैच रोककर वियतनाम की बॉक्सर का हाल-चाल भी जाना. बस, यहीं से निकहत की जीत करीब-करीब तय हो गई थी और आखिर में निकहत ने ये बाउट 5-0 से जीत ली और लगातार दूसरी बार विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप का गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles