
पंजाब पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस (CI) विंग ने तरनतारन इलाके में हरिके के पास से 4 किलो हेरोइन जब्त की है। जबकि दो तस्कर पुलिस के साथ हाथापाई करने के बाद मौके से भागने में सफल रहे। हाथापाई के दौरान हेरोइन से भरा बैग से नीचे गिर गया, जबकि आरोपी कार में साथी के साथ भागने में कामयाब रहा।
पुलिस की गिरफ्त से भागे तस्करों की पहचान मोगा के धर्मकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आते सैदजालपुरा निवासी सुनील कुमार उर्फ कालू और काली के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) में मामला दर्ज किया गया है। जिसके बाद दोनों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

