
साेमवार काे काेराेना के 71 सेंपल लिए गए, जिनमें से 9 पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा 4 मरीजों ने काेराेना को मात दी है। अब कुल 73 एक्टिव केस हैं। 3 दिन पहले गुरु नानक देव अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डाॅ. करमजीत सिंह भी काेराेना से संक्रमित हाे गए। हालांकि वह अब बिलकुल स्वस्थ हैं, लेकिन पूरे 15 दिन आइसोलेट रहेंगे, उसके बाद ही अस्पताल में वापसी करेंगे। उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, मगर एहतियात बरतना बरतें। उन्होंने बताया कि पहले जुकाम हुआ था, जिसके चलते उन्हें बुखार हुआ। 2 दिन वह बुखार की दवा खाते रहे।
उसके बाद उन्हें गले में इंफेक्शन जैसा महसूस हुआ जिसके बाद उन्होंने अपना काेविड टेस्ट कराना जरूरी समझा। जिसकाे कराने के बाद वह संक्रमित पाए गए। उन्होंने अस्पताल में आने वाले सभी लाेगाें काे मुंह पर मास्क लगाने के साथ एक दूसरे से दूरी बनाने क सलाह दी है। उनका कहना है कि लाेगाें काे घबराने की बजाय भीड़भाड़ के स्थानों पर सावधानी बरतने की जरूरत है। 2 कोरोना संक्रमित अस्पतालों में एडमिट हैं। एक नैय्यर और दूसरा आईवीवाई अस्पताल में दाखिल है। एक मरीज काे ऑक्सीजन लगी है।

