Bhojpuri Stars : अरविंद अकेला कल्लू के साथ इन महिला प्लेबैक सिंगर ने ग्लैमर वर्ल्ड में तहलका मचा दिया है. इनके गाने व्यूज के सभी रिकॉर्ड तोड़ते नजर आ रहे हैं.
अरविंद अकेला कल्लू के वीडियो
Arvind Akela Kallu Hit Song List : भोजपुरी सिनेमा में एक नया चेहरा उभरता नजर आ रहा है. यह चेहरा किसी और का नहीं बल्कि मशहूर गायक और एक्टर अरविंद अकेला कल्लू का है. अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) बीते काफी वक्त में खूब छाए रहे हैं. अरविंद के एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर तबाही मचाते नजर आ रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अरविंद अकेला कल्लू के इन सुपरहिट गानों में उनके साथ कौन सी प्लेबैक सिंगर सुरों का जादू चलाती हैं. अगर नहीं तो आप इस रिपोर्ट में अरविंद अकेला कल्लू के धमाकेदार गाने सुनने के साथ-साथ उन प्लेबैक सिंगर्स का नाम भी जानिए. हम आपको चुनिंदा गानों के जरिए नामी प्लेबैक सिंगर से रूबरू कराएंगे.
अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज
शिल्पी राज के साथ सुरों का जादू चलाते हुए अरविंद अकेला कल्लू का गाना ‘नाच रे पतरकी 2.0’ करीबन 200 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार करने जा रहा है. इस गाने को फिलहाल 198 मिलियन से भी ज्यादा बार सुना जा चुका है.
अरविंद अकेला कल्लू और अंतरा सिंह प्रियंका
अंतरा सिंह प्रियंका के साथ अरविंद अकेला की क्या खूब जोड़ी जमी है. ये दोनो एक साथ कई सुपर डुपर हिट गाने दर्शकों को तोहफे में दे चुके हैं. ‘तोहरा दुअरा पे बजता’ भी व्यूज के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ता नजर आया है.
नेहा राज और अरविंद अकेला कल्लू
10 दिन पहले सारेगामा हम भोजपुरी नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए ‘कोहबर’ गाने ने इंटरनेट पर खूब धमाल मचाया इस गाने में अरविंद अकेला कल्लू के साथ नेहा राज ने सुरों की महफिल छेड़ डाली.