29.7 C
Jalandhar
Monday, July 28, 2025
spot_img

KFin Technologies IPO: बाजार के बिगड़े सेंटीमेंट का असर KFin Technologies की लिस्टिंग पर, आईपीओ प्राइस से नीचे फिसला शेयर

KFin Technologies IPO Listing: लिस्टिंग के बाद शेयर नीचे जा फिसला है. फिलहाल शेयर अपपे इश्यू प्राइस 366 रुपये से गिरकर 2.24 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.

KFin Technologies IPO Tepid Listing Disappoints Investors Share Prices Slips Below IPO Price KFin Technologies IPO: बाजार के बिगड़े सेंटीमेंट का असर KFin Technologies की लिस्टिंग पर, आईपीओ प्राइस से नीचे फिसला शेयर

Pic Source: NSE

KFin Technologies IPO: बाजार में बिगड़े सेंटीमेंट का असर एक और आईपीओ की लिस्टिंग पर पड़ा है. गुरुवार को फाइनेंशियल सर्विसेज प्लेटफॉर्म कंपनी KFin Technologies की लिस्टिंग बेहद निराशाजनक रही है. आईपीओ अपने इश्यू प्राइस 366 रुपये के करीब लिस्ट होते नीचे जा फिसला है. फिलहाल शेयर 3.44 फीसदी की गिरावट के साथ 352.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी 366 रुपये के इश्यू प्राइस पर आईपीओ लेकर आई थी.

आईपीओ को मिला था फीका रेस्पांस

KFin Technologies के आईपीओ की लिस्टिंग के बाद कंपनी का मार्केट 5906 करोड़ रुपये है. आईपीओ 19 दिसंबर को खुला था और 21 दिसंबर तक निवेश करने के लिए निवेशकों के पास समय था. ये आईपीओ कुल 2.59 गुना ही सब्सक्राइब हुआ. जिसमें संस्थागत निवेशकों का कोटा 4.17 गुना सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल निवेशकों का कोटा 1.23 गुना सब्सक्राइब हुआ. जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों को कोटा केवल 23 फीसदी भर सका. केफिन टेक्नोलॉजीज ने आईपीओ के जरिए 1500 करोड़ रुपये जुटाये हैं. 10 रुपये के फेस वैल्यू के शेयर के लिए कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 347-366 के बीच तय किया गया था.

ये आईपीओ भी हुए शिकार 

पिछले हफ्ते भी शेयर बाजार में भारी गिरावट का खामियाजा लैंडमार्क कार्स के आईपीओ को उठाना पड़ा था. 506 रुपये के इश्यू प्राइस वाला शेयर लिस्टिंग के बाद नीचे जा फिसला था और अभी तक शेयर इस सदमे से नहीं उबर सका है. फिलहाल लैंडमार्क कार्स का शेयर 452 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. Abans Holdings की आईपीओ की लिस्टिंग बेहद निराशाजनक रही थी. 270 रुपये के भाव पर कंपनी आईपीओ लेकर आई थी जो अब 195 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

क्या करती है KFin Technologies 

KFin Technologies सभी एसेट क्लास के एसेट मैनेजर्स को अपनी सेवाएं देती है. ये म्यूचुअल फंड्स के साथ और मलेशिया, फिलिपिंस और हांगकांग की प्राइवेट रिटायरमेंट स्कीम्स को सोल्युशन प्रदान करती है.  KFin देश की 42 में से 25 म्यूचुअल फंड कंपनियों को अपनी सेवाएं दे रही है यानि करीब 60 फीसदी बाजार पर उसका कब्जा है.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles