34.9 C
Jalandhar
Friday, July 25, 2025
spot_img

बार में डांस, जेंडर चेंज, शादी और फिर पैरालिसिस अटैक! बेहद दर्दभरी रही Bobby Darling की लाइफ

Bobby Darling Birthday: बॉबी डार्लिंग ने टीवी और फिल्मों में अपने अभिनय से एक अलग पहचान बनाई है. बॉबी डार्लिंग को अधिकतर फिल्मों में गे का किरदार निभाते हुए देखा गया है.

bobby darling aka pakhi sharma gender change marriage and paralysis attack read actress life facts on her birthday बार में डांस, जेंडर चेंज, शादी और फिर पैरालिसिस अटैक! बेहद दर्दभरी रही Bobby Darling की लाइफ

दर्दभरी रही बॉबी डार्लिंग की लाइफ

Bobby Darling Life Facts: बॉबी डार्लिंग का असली नाम पाखी शर्मा है. बॉबी डार्लिंग ने फिल्मों और टीवी में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. बॉबी डार्लिंग को कई फिल्मों में बेहतरीन अभिनय करते हुए देखा गया है. बॉबी डार्लिंग की पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी रही. बॉबी डार्लिंग उर्फ पाखी शर्मा मॉडल भी रह चुकी हैं. आज यानी 10 जनवरी को बॉबी डार्लिंग का बर्थडे है. ऐसे में आज हम आपको उनकी लाइफ के कुछ पहलुओं से रूबरू करवाएंगे. बता दें, बॉबी डार्लिंग ने अपने शुरूआती दिनों में कई मुश्किलों का सामना किया और आज भी वे कई दिक्कतों से जूझ रही हैं.

साल 2016 में की शादी
शुरूआती दिनों में बॉबी डार्लिंग पैसे कमाने के लिए बार में डांस का काम कर चुकी हैं. वे कई फिल्मों में गे के किरदारों में नजर आईं. बॉबी डार्लिंग ने अपना जेंडर भी चेंज किया, इसके बावजूद उन्हें मन मुताबिक सफलता हाथ नहीं लगी. बॉबी डार्लिंग ने साल 2016 में रमनीक शर्मा से शादी की, जिनके ऊपर एक्ट्रेस ने बाद में अननेचुरल सेक्स और मारपीट जैसे कई गंभीर आरोप लगाए. फिलहाल ये दोनों एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं. बॉबी डार्लिंग की जिंदगी में मुश्किलें यहीं खत्म नहीं हुई. शादी के बाद उन्हें पैरालिसिस जैसी गंभीर समस्या का भी सामना करना पड़ा.

लाइमलाइट से दूर हैं बॉबी डार्लिंग
बता दें, पिछले कुछ सालों से बॉबी डार्लिंग लाइमलाइट से दूर हैं और एक गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं. हालांकि कुछ समय पहले वे सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आईं और उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं. बॉबी डार्लिंग चाहती हैं कि उनकी लाइफ पर भी एक बायोपिक फिल्म बने, जिसमें उनके संघर्ष भरे जीवन को दिखाया जाए. वे इस फिल्म में बतौर हीरो आयुष्मान खुराना को देखना चाहती हैं. बॉबी का मानना है कि आयुष्मान ही इकलौते ऐसे अभिनेता हैं, जो उनके किरदार के साथ न्याय कर सकेंगे.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles