धूप ना निकलने की वजह सीज़नल डिप्रेशन हो रहा है, या फिर आपको तनाव रहता है और नींद भी अच्छी तरह नहीं आती तो इन बेहद सस्ते ऑयल डिफ्यूज़र की डील चेक करना ना भूलें. ये सबसे सस्ते स्ट्रैस बस्टर हैं

ऑयल डिफ्यूज़र डील (सोर्स: अमेजन)
Oil Diffuser On Amazon: तनाव से बचने के लिये वन ऑफ द बेस्ट एरोमा थेरेपी देते हैं ऑयल डिफ्यूज़र. ये आपको अच्छी नींद दिला सकते हैं ,एंग्जाइटी और स्ट्रैस से भी बचा सकते हैं. ऑयल डिफ्यूज़र तीन तरह के होते हैं जिसमें पहला है नॉन इलेक्ट्रिक. इसमें अपनी पसंद का कोई भी ऑयल डालें और फिर कैंडल जला दें. दूसरे में इलेक्ट्रिक जिसमें एक सेरेमिक पॉट में बल्ब लगा होता है. बल्ब की हीट से पानी गर्म होता है और उसमें जो ऑयल डाला होता है उसकी खुशबू फैलने लगती है. आप चाहें तो डिफ्यूजर में ऑयल को सीधे भी डाल सकते हैं. तीसरा ह्यूमिडफायर होता है जिसमें पसंद का एसेंशियल ऑयल डाल सकते हैं और ये इलक्ट्रिक ह्यूमिडफायर घर में मॉइश्चर भी मेंटेन करता है और खुशबू भी फैलाता है.
क्या है ऑयल डिफ्यूज़र
ऑयल डिफ्यूज़र सेरेमिक से बने छोटे से पॉट होते हैं जिनमें लाइट भी लगा सकते हैं. इनमें एक छोटा पॉट दिया होता है जिसमें पानी भर सकते हैं और उसमें पसंद का एसेंशियल ऑयल डाल सकते हैं. इस ऑयल डिफ्यूज़र को ऑन करने के बाद पानी गर्म होता है और उससे जो ऑयल डाला होता है उसकी खुशबू पूरे घर में फैल जाती है.
स्ट्रैस कैसे दूर करते हैं ऑयल डिफ्यूज़र
जब आपकी पसंद की खूशबू पूरे घर में फैलती है तो उससे फील गुड फैक्टर आता है और एंग्जाइटी और स्ट्रैस कम होता है. रात में ये ऑयल डिफ्यूज़र देखने में नाइट लैंप के जैसे लगते हैं और स्लीप थेरेपी की तरह काम करते हैं. ये ऑयल डिफ्यूज़र मूड स्विंग में आराम देते हैं.
ये सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक Humidifier है जिसे ऑयल डिफ्यूजर की तरह भी यूज कर सकते हैं. इसकी कीमत है 3,450 रुपये लेकिन ऑफर में मिल रहा है 42% का डिस्काउंट जिसके बाद इसे 1,990 रुपये में खरीद सकते हैं. ये ह्यूमिडिफायर ऑयल डिफ्यूज़र के साथ एयर प्यूरिफायर की तरह भी काम करता है. इसकी कैपेसिटी 2.4 लीटर है. इसकी ट्रे में भी आप एसेंशियल ऑयल डाल सकते हैं.