27.9 C
Jalandhar
Wednesday, July 30, 2025
spot_img

नेपाल विमान हादसा: मृतकों के परिजनों को जिला प्रशासन ने भेजा काठमांडू, शिनाख्त के बाद भारत आएंगे शव

गाजीपुर की जिला अधिकारी ने कहा कि विदेशी नागरिकों के शवों को काठमांडू ले जाया जा रहा है और जरूरत पड़ने पर उनकी पहचान के लिए डीएनए का मिलान किया जाएगा.

Nepal plane crash district administration sent the relatives of the dead to Kathmandu to identify bodies नेपाल विमान हादसा: मृतकों के परिजनों को जिला प्रशासन ने भेजा काठमांडू, शिनाख्त के बाद भारत आएंगे शव

नेपाल विमान हादसा

Nepal Plane Crash: नेपाल में रविवार (15 जनवरी) को हुई विमान दुर्घटना में मारे गए यूपी के गाजीपुर के चार युवकों के परिजनों को सोमवार को जिला प्रशासन ने सड़क मार्ग से काठमांडू भेजा. वहां उचित प्रक्रिया के बाद उन्हें शव सौंप दिए जाएंगे. गाजीपुर की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि नेपाल विमान दुर्घटना में चार युवकों अभिषेक कुशवाहा, सोनू जायसवाल, विशाल शर्मा और अनिल कुमार राजभर की मौत हो गई थी. उनके परिवारों में से एक सदस्य और ग्राम प्रधान को प्रशासन ने सड़क मार्ग से नेपाल भेजा है.

एक अधिकारी ने नेपाल में अधिकारियों के हवाले से बताया कि जले हुए शवों को पहचान के लिए मंगलवार को पोखरा से काठमांडू ले जाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, अगर शिनाख्त की प्रक्रिया बिना किसी अड़चन के पूरी हो जाती है तो सोनू जायसवाल, अनिल राजभर, विशाल शर्मा और अभिषेक कुशवाहा के शव जल्द से जल्द बुधवार या एक दिन बाद उनके पैतृक गांवों में पहुंच सकते हैं.

‘हम परिवारों के संपर्क में हैं’

गाजीपुर के डीएम आर्यका अखौरी ने कहा, “हम परिवारों के साथ लगातार संपर्क में हैं.” संभागीय आयुक्त कौशल राज शर्मा ने कहा कि भारत-नेपाल सीमा से उनके पैतृक गांवों तक शवों को पहुंचाने के लिए राज्य सरकार एक-एक एंबुलेंस उपलब्ध करवाएगी.

‘किसने सोचा था हम शोक मनाएंगे?’

धारवा गांव में अभिषेक कुशवाहा के दोस्त जफर अब्बास दुखी हैं. उन्होंने TOI को बताया कि वे अपने दोस्त के लिए सरप्राइज बर्थडे पार्टी का प्लान बना रहे थे, लेकिन अब वो उनके शव का इंतजार कर रहे हैं. जफर ने कहा, “वह आज (सोमवार) अपने जन्मदिन पर वापस आने वाला था. किसने सोचा होगा कि हम उसका जन्मदिन मनाने की बजाए शोक मनाएंगे?”

‘सड़क मार्क से लाए जाएंगे शव’

गाजीपुर की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कहा, “शवों को उचित पहचान और प्रक्रिया का पालन करने और सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद संबंधित परिजनों को सौंप दिया जाएगा. शवों को सड़क मार्ग से जिले में लाया जाएगा. इसमें दो-तीन दिन लग सकते हैं.” जिलाधिकारी ने कहा कि सीमा पर परमिट के लिए पीड़ित परिवारों के साथ जिला प्रशासन के दो अधिकारियों को भी भेजा गया है और दूतावास के अधिकारी भी इसमें सहयोग कर रहे हैं.

‘डीएनए मिलान भी किया जा सकता है’

उन्होंने कहा कि विदेशी नागरिकों के शवों को काठमांडू ले जाया जा रहा है और जरूरत पड़ने पर उनकी पहचान के लिए डीएनए का मिलान किया जाएगा. अखौरी ने कहा कि पीड़ित परिवारों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष और अन्य सरकारी योजनाओं से उचित सहायता प्रदान की जाएगी.

नेपाल विमान हादसा 

गौरतलब है कि येती एयरलाइंस का एक विमान रविवार को पोखरा में उतरने से ऐन पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में अब तक 69 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 41 की पहचान हो गई है. इनमें गाजीपुर निवासी चार युवकों समेत पांच भारतीय भी शामिल हैं. अधिकारियों ने विमान में मौजूद सभी 72 यात्रियों को मृत माना है. विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles