28 C
Jalandhar
Thursday, July 31, 2025
spot_img

Sidhu Moosewala के पिता बलकौर सिंह ने किया सीएम योगी का जिक्र, कहा- उनके नाम पर पड़ेंगे 2024 में वोट

Sidhu Moosewala Murder Case: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की पहली बरसी पर जहां उनके पिता बलकौर सिद्धू ने पंजाब की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए, वही यूपी के लॉ एंड ऑर्डर की तारीफ भी की.

punjabi singer sidhu moosewala father praises up yogi govt crackdown on gangsters Sidhu Moosewala के पिता बलकौर सिंह ने किया सीएम योगी का जिक्र, कहा- उनके नाम पर पड़ेंगे 2024 में वोट

सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिद्धू (फोटो साभार- Sidhu Moosewala Twitter)

Punjab News:  मनसा की दाना मंडी में रविवार को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की पहली बरसी मनाई गई. सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि देने के लिए हजारों की संख्या लोग पहुंचे. इस दौरान मंच से बोलते हुए सिद्धू के माता-पिता ने अपने बेटे की हत्या के साजिशकर्त्ता की गिरफ्तारी ना होने को लेकर पंजाब की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए, वही यूपी के लॉ एंड ऑर्डर की तारीफ की. सिद्धू के पिता बलकौर सिद्धू ने कहा कि हत्या के इतने महीने बाद ही उन्हें इंसाफ नहीं मिल पाया है.

योगी पर नाम पर करेंगे वोट’
बलकौर सिद्धू बेटे सिद्धू मूसेवाला की पहली बरसी के दौरान बोलते हुए कहा कि उन्हें इंसाफ ना मिलने की वजह से वो पूरी तरफ आहत है. लॉ एंड ऑर्डर पर बोलते हुए बलकौर सिद्धू ने कहा कि अब तो उन्हें यूपी सीएम योगी की याद आने लगी है. आगामी 2024 के लोकसभा चुनावों में लोग योगी आदित्यनाथ के नाम पर वोट करेंगे. उन्होंने यूपी को आदर्श राज्य बनाया है. इसके अलावा बलकौर सिद्धू ने कहा कि अगर उनका बेटा समान्य परिवार का होने की बजाय अगर किसी राजनीतिक परिवार में पैदा हुआ होता तो कोई उसे छूने की हिम्मत भी नहीं करता.

विधानसभा के बाहर भी दिया था धरना
वही आपको बता दें कि सिद्धू के माता-पिता ने अपने बेटे को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर पंजाब विधानसभा के बाहर भी धरना दिया था. इस दौरान सिद्धू के पिता बलकौर सिद्धू ने कहा था कि सरकार उनकी बातें नहीं सुन रही है. अभी तक उनके बेटे के साजिशकर्त्ता को नहीं पकड़ा गया है. वही बरसी के दौरान बलकौर सिद्धू ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर निशाना साधते हुए कहा कि गुंडा खुद को राष्ट्रवादी बता रहा है. आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की पिछले साल 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में शूटरों ने दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles