31.7 C
Jalandhar
Tuesday, July 8, 2025
spot_img

Pathaan की रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग के बाद, ‘शहजादा’ से ‘भोला’ तक, 2023 में रिलीज होने जा रही ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उड़ा सकती हैं गर्दा

Films In 2023 : ‘पठान’ की मेगा सक्सेस ने बॉलीवुड में नई जान फूंक दी है. ऐसे में उम्मीद है कि साल 2023 में रिलीज होने वाली कई बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देंगी.

Pathaan record breaking opening Now Shehzada to Bholaa these films release in 2023 can be blockbuster on box office Pathaan की रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग के बाद, 'शहजादा' से 'भोला' तक, 2023 में रिलीज होने जा रही ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उड़ा सकती हैं गर्दा

साल 2023 में रिलीज होंगी कई बड़ी बॉलीवुड फिल्में ( Image Source : Instagram )

 

Most Awaited Films In 2023 : शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर हिस्ट्री क्रिएट कर रही है. इस फिल्म से 4 साल बाद शाहरुख खान ने बड़े पर्दे पर कमबैक किया है. वहीं एसआरके की ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही है.  ‘पठान’ ने तीन दिन में 158 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. ऐसे में बॉलीवुड के लिए ‘पठान’ के बंपर बॉक्स ऑफिस के आंकड़े काफी राहत भरे हैं. इसी के साथ अब लग रहा है कि बॉलीवुड का सूखा अब खत्म हो गया है और साल 2023 में रिलीज होने वाली कई बड़े स्टार्स की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा देंगी. चलिए यहां जानते हैं साल 2023 की कौन-कौन सी अपकमिंग फिल्में ब्लॉक बस्टर साबित हो सकती हैं.

शहजादा: ‘पठान’ के बाद रिलीज होने वाली अगली  बड़ी फिल्म ‘शहजादा’ है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर नजर आएगी. ‘शहजादा’ का डायरेक्शन रोहित धवन ने किया है. और ये फिल्म पॉपुलर एक्टर अल्लू अर्जुन के तेलुगू ड्रामा अला वैकुंठपूर्मुलू की रीमेक है. ‘शहजादा’ सिनेमाघरों 10 फरवरी को रिलीज हो रही है.

तू झूठी मैं मक्कार: रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर ‘तू झूठी मैं मक्कार’ बॉलीवुड में कल्ट रोमांटिक-कॉम जॉनर का कमबैक लग रही है. लव रंजन के डायरेक्शन में बनी फिल्म, ‘ये जवानी है दीवानी’ के बाद रणबीर की रोमांटिक कॉम पर वापसी है. यह फिल्म 8 मार्च  2023 को रिलीज होगी.

भोला: अजय देवगन की मैग्नम ओपस फिल्म ‘भोला’ एक बार फिर तब्बू-अजय की जोड़ी पर्दे पर नजर आएगी. फिल्म के टीज़र काफी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और शुरुआती चर्चा के मुताबिक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है. ‘भोला’ 30 मार्च  2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

किसी का भाई किसी की जान: ईद पर सलमान खान की बड़ी रिलीज ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने पहले ही बज क्रिएट कर दिया है. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ है और ‘भाईजान’ के फैंस उन्हें पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. ये फिल्म 21 अप्रैल  2023 को रिलीज होगी.

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी: गली बॉय की स्टार कास्ट आलिया भट्ट और रणवीर सिंह एक बार फिर एक यूनिक लव स्टोरी के साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगें. ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से आलिया कमबैक कर रही हैं. ये फिल्म 28 अप्रैल, 2023 को रिलीज होगी.

जवान: पठान की मेगा सक्सेस के बाद, शाहरुख खान एटली की ‘जवान’ में नजर आएंगें. इस फिल्म में विजय सेतुपति भी होंगे और ये फिल्म भी साल 2023 की मोस्टअवेटेड फिल्मों में से एक है. ‘जवान’ 2 जून 2023 को रिलीज होने वाली है.

एनिमल: रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ भी इस साल की मोस्टअवेटेड फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में रणबीर एक अलग अवतार में नजर आएंगे. फिल्म में रणबीर के फर्स्ट लुक ने सोशल मीडिया पर पहले ही काफी हलचल मचा दी है. रश्मिका मंदाना स्टारर ये फिल्म 11 अगस्त, 2023 को रिलीज़ होगी.

 

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles